A
Hindi News खेल क्रिकेट "एक खिलाड़ी नहीं जितवा सकता वर्ल्ड कप", पूर्व कोच ने Playing 11 में इस खिलाड़ी को शामिल करने को कहा

"एक खिलाड़ी नहीं जितवा सकता वर्ल्ड कप", पूर्व कोच ने Playing 11 में इस खिलाड़ी को शामिल करने को कहा

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने अकेले अपने दम पर भारत को वह मैच जितवाया। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए।

Virat Kohli, T20 World Cup 2022- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गए। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में शानदार 82 रन बनाए। लेकिन इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर विराट के अलावा पूरी तरह से फेल रहा। भारत ने इस मैच में 31 पर 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन विराट के अकेले पाकिस्तान के जबड़े से इस मैच को छीन लिया। बड़े मैचों में भारत के टॉप ऑर्डर का लगातार खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इसे लेकर 1983 विश्व कप के भारतीय नायक मदन लाल ने अपनी राय रखी है। 

क्या बोले मदन लाल

मदन लाल ने कहा कि विश्व विजेता बनने के लिए टीम को एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अपने दम पर रविवार को टीम को जीत दिलाई। उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी को इस प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा रहा है। भारत के पूर्व कोच मदन लाल का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है। 

लाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘‘ विराट कोहली की पारी अद्भुत थी। मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीतने वाले हैं। यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है। इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलियाई पिचें कोहली के खेल के अनुकूल हैं। वह बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ बड़े मैदानों का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर एक, दो और तीन रन दौड़कर चुराते हैं। वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है।’’

मदन लाल ने आगे कहा कि, ‘‘ रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा। सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं। और हर मैच में अलग-अलग नायक होंगे।’’ पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हासिल किया वह प्रशंसा का पात्र है लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। यात्रा अभी शुरू हुई है। यहां तक कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं। टी 20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप टूर्नामेंट जीतेंगे तब कह सकते है कि मिशन पूरा हो गया और आप ने एक भारतीय टीम के रूप में काम किया है।’’ 

प्लेइंग 11 पर क्या बोले लाल

कई विशेषज्ञों की तरह मदन लाल ने भी इस बात की वकालत की कि प्लेइंग 11 को परिस्थितियों के मुताबिक तय करना है न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को अपने विरोधियों के अनुसार अपनी प्लेइंग 11 का चयन करना चाहिए। उन्हें अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को उसी के अनुसार खेलना चाहिए। प्लेइंग 11 का चयन एक ही आधार पर नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने भारतीय प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका देने की वकालत की। पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक प्लेइंग 11 में थे तो वही पंत बाहर बैठे थे। लाल ने कहा, ‘‘पंत ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर हाल में खिलाना चाहिए। अगर वह पांच मैचों में टीम का हिस्सा होंगे तो आपको दो मैच अपने दम पर जीतवाएंगे। यह काफी होता है। आपको उसे पांच-छह मैचों के लिए मौका देने के बारे में सोचना चाहिए।’

Latest Cricket News