A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर पहली बार आया इस खिलाड़ी का रिएक्शन, कहा- सेलेक्टर्स को...

T20 World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर पहली बार आया इस खिलाड़ी का रिएक्शन, कहा- सेलेक्टर्स को...

T20 World Cup: वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर एक खिलाड़ी ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है।

Ishan Kishan- India TV Hindi Image Source : PTI Ishan Kishan

Highlights

  • वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
  • अब आया ये चौंकाने वाला रिएक्शन
  • सेलेक्टर्स को लेकर कही ये बात

IND vs SA:  भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बड़े टूर्नामेंट की टीम का चयन कई दिन पहले किया जा चुका है। ऐसे में लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाल खड़े होना आम बात है। लेकिन कुछ खिलाड़ी इस टीम में ना चुने जाने पर भी काफी निराश हैं।

बाहर होने पर दिया ये रिएक्शन

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को लगता है कि उनकी ओर से अभी भी कुछ सुधारों की जरूरत है, जिसके चलते उन्हें इस महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए बाहर होना पड़ा। किशन यूएई में पिछले साल के टी20 विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा थे, और उन्होंने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार में बल्लेबाजी भी की थी। इस साल, जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 में, किशन ने 41.20 के औसत और 150.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 206 रन बनाए थे। दिल्ली और विशाखापत्तनम में हाफ सेंचुरी सहित वो सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं मिली जगह

लेकिन पहली पसंद के खिलाड़ियों के लौटने और उनके फॉर्म में आने तक किशन टी20 विश्व कप के लिए मुख्य टीम से बाहर हो गए और रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भी नहीं रखे गए। उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही बुरा एहसास है जब आप एक बड़ी टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, जब आप एक बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है। वहीं, देश को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करते हैं, तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास होता है। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ कमियां होंगी जो सेलेक्टर्स और कोचों ने नोटिस की होंगी।

बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत

उन्होंने कहा, "मैंने यह भी महसूस किया कि मेरी ओर से भी कुछ सुधारों की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि मैं उन पहलुओं पर बेहतर कर सकता हूं। मैं खुद जानता हूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है और मैं और बेहतर कर सकता हूं। अगर मैंने आज 7-8 छक्के लगाए हैं (मैच के दौरान), मुझे पता है कि मेरे पास 9-10 हिट करने की भी क्षमता है।" आगे टी20 विश्व कप से बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर, किशन ने कहा कि वह अपने समय आने का इंतजार करेंगे और टीम को मेगा इवेंट में जीत दिलाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका

सभी मुख्य खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए किशन, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के अलावा अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे रिजर्व को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। किशन ने कहा कि भारत की वनडे की बी टीम अब मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाले निर्णायक मुकाबले में सीरीज जीत का लक्ष्य बना रही है।

(INPUT- IANS)

Latest Cricket News