टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फेल नजर आया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत का टॉप आर्डर दूसरी इनिंग में पूरी तरह से फेल नजर आया। रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव इस मैच में रन नहीं बना सके। हालांकि विराट कोहली ने हारा हुआ मैच भारत को जीता दिया। उन्होंने इस मैच 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए।
बड़े टूर्नामेंट के हाई वोल्टेज मैच में अक्सर भारत का टॉप ऑर्डर फेल नजर आता है। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लंबे समय से फ्लॉप चल रहे केएल राहुल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। हारिस रउफ की गेंद पर इफ्तिकार अहमद ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव गलत शॉर्ट खेलकर हारिस रउफ का शिकार बने। भारतीय टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप में टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारत के पास इस मैच में चेज करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं था। साफ लगा कि भारतीय बल्लेबाजों ने प्रेशर में अपना विकेट गवाया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। लेकिन फिर भी भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन इस मैच में चिंता का विषय है। टीम मैनेजमेंट को बड़े मैचों में भारतीय टॉप ऑर्डर के लगातार फेल होने पर कुछ करने की जरूरत है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा था। जिसके बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
Latest Cricket News