A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NED: जीत के बावजूद भी खुश नहीं कप्तान रोहित शर्मा, नीदरलैंड्स के खिलाफ दिखी ये बड़ी कमी

IND vs NED: जीत के बावजूद भी खुश नहीं कप्तान रोहित शर्मा, नीदरलैंड्स के खिलाफ दिखी ये बड़ी कमी

IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा एक बात से खुश नहीं है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP Rohit Sharma

IND vs NED: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड 2022 के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी। पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में हराने के बाद टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में नीदरलैंड्स को मात दी। इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने और बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर कप्तान रोहित शर्मा ने खुद भी एक शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी रोहित एक बात से खुश नहीं हैं।

रोहित को इस बात से नहीं है खुशी 

 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम की नीदरलैंड पर गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप में मिली जीत से काफी खुश हैं लेकिन वह खुद की 53 रनों की पारी से इतनी खुशी नहीं हुई। रोहित ने 39 गेंद की पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े। भारत ने दो विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाकर नीदलैंड्स को 9 विकेट पर 123 रन ही बनाने दिए और 56 रन से जीत हासिल की। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारत ने पावरप्ले में 32 रन बनाए जिसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर 56 गेंद में 73 रन की साझेदारी की।

हाफ सेंचुरी के बाद भी खुश नहीं है रोहित

रोहित को 5वें ओवर में जीवनदान मिला था जब टिम प्रिंगल ने उनका कैच छोड़ दिया था। भारतीय कप्तान ने कहा, ''अपने अर्धशतक से ज्यादा खुश नहीं हूं।'' रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण रन जुटाना है, यह मायने नहीं रखता कि ये कैसे मिले। अंत में यह आत्मविश्वास बरकरार रखने की बात है। ’’ साल 2022 में यह उनका तीसरा टी20 अर्धशतक है। उनके अलावा विराट कोहली (62 रन) और सूर्यकुमार यादव (51) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

जीत पर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह शानदार जीत थी। उन्होंने सुपर 12 तक जिस तरीके से क्वालीफाई किया है, उसे देखते हुए श्रेय उन्हे जाता है। हम हालांकि देखते हैं कि हम खुद के प्रदर्शन के साथ क्या कर सकते हैं, हम प्रतिद्वंद्वी के बारे में परेशान नहीं होते। ईमानदारी से कहूं तो यह ‘परफेक्ट’ जीत के करीब थी।’’ रोहित ने कहा, ‘‘हम शुरू में थोड़ा धीमा खेले लेकिन फिर मेरे और विराट के बीच बातचीत हुई, हमें पिच पर बड़े शॉट खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। ’’

नीदरलैंड्स के कप्तान का बड़ा बयान

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्वीकार किया कि कोहली और सूर्यकुमार के बीच साझेदारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां जीतने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आए थे। लेकिन इस तरह की टीमों के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ करना होता है। जिस तरह से अंत में इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, वे 180 रन के स्कोर तक ले गये। यह पेचीदा होना ही था। ’’

सूर्यकुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 25 गेंद में 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा था। हालात बहुत ही सरल थे, मुझे थोड़ी तेजी बरतनी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक ओवर 8 से 10 रन बनाने थे ताकि हम ऐसा स्कोर खड़ा कर सकें जिसका हमारे गेंदबाज आसानी से बचाव कर सकें। जिस तरह से चीजें हुई, उससे बहुत खुश हूं। ’’

Latest Cricket News