T20 World Cup 2022: फिर फुस्स हुए केएल राहुल, बड़े टूर्नामेंट का है खराब इतिहास, टीम में जगह पर सवाल
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में फेल होने के बाद केएल राहुल की टीम में जगह पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
T20 World Cup 2022: भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे कमजोर कड़ी बन चुके हैं। वह एक के बाद एक, लगातार खराब शुरुआत दिला रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले। दूसरे मैच में नीदरलैंड की कमजोर टीम से मुकाबला था। उम्मीद थी कि यहां राहुल लय हासिल करेंगे पर कुछ भी नहीं बदला। केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।
घाटे का सौदा बने केएल राहुल
आईपीएल 2022 के बाद केएल राहुल इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए थे। वह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन सके। फिट होते ही उन्हें एशिया कप 2022 से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने गाजे बाजे के साथ राहुल को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा बनाया। दौरे के लिए पहले से घोषित कप्तान शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया। उन्हें यह जगह एशिया कप की तैयारी करने के लिए दी गई थी लेकिन वह इस टूर पर पूरी तरह से फेल हुए। इस दौरे पर उन्होंने 2 वनडे मैच में सिर्फ 31 रन बनाए।
एशिया कप में टीम पर बोझ बने थे राहुल
केएल राहुल ने एशिया कप में कुल 5 मैच खेले और इन 5 मुकाबलों की शुरुआत आर्च राइवल्स पाकिस्तान के खिलाफ हुई। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए इस मुकाबले में राहुल गोल्डन डक पर रुखसत हो गए। हांगकांग के खिलाफ हुए दूसरे मैच में बेहद सुस्त रफ्तार से 39 गेंदों पर 36 रन जोड़े। पाकिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे मैच में एकबार फिर क्रीज पर जमने के लिए उन्होंने काफी गेंदें जाया की लेकिन उनकी गाड़ी 28 रन पर रुक गई। श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। उन्होंने टीम के भविष्य की कीमत पर अपने करियर को चमकाने की नाकाम कोशिश की। अब तक भारत एशिया कप से बाहर हो चुका था। भारत फाइनल की रेस से बाहर था, तब जाकर अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल ने 41 गेंदों पर 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 62 रन की पारी खेली। लेकिन ये निरर्थक था।
बायलेटरल सीरीज में हिट, बड़े टूर्नामेंट में फुस्स राहुल
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज की पांच पारियों में राहुल ने तीन अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने बढ़िया स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरह से लय में नजर आने लगे। लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होते ही उनकी पुरानी बीमारी सामने आ गई। एशिया कप की ही तरह बड़े टूर्नामेंट में वह उलझन में नजर आए।
पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ‘नथिंग शॉट’ खेलने के चक्कर बोल्ड हुए तो नीदरलैंड के खिलाफ खराब फुटवर्क ने उन्हें LBW आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 13 रन बनाए हैं और इसके लिए उन्होंने कुल 20 गेंदें जाया की हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल को मिलेगी जगह?
केएल राहुल का टीम में जबरदस्त बैकअप है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनका खूब विरोध हुआ था। कुछ दिनों बाद कप्तान रोहित और विराट कोहली ने कैमरे के सामने आकर कहा था कि केएल राहुल एक स्पेशल प्लेयर हैं लिहाजा उन्हें संभालकर रखना होगा। वह मैच दर मैच टीम की प्लेइंग इलेवन में संभालकर रखे भी जा रहे हैं। तमाम नाकामियों के बावजूद संभव है ये सिलसिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी जारी रहे।