A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत के लिए टॉप ऑर्डर का दरवाजा बंद, लेकिन प्लेइंग XI में ऐसे मिल सकता है मौका

IND vs BAN T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत के लिए टॉप ऑर्डर का दरवाजा बंद, लेकिन प्लेइंग XI में ऐसे मिल सकता है मौका

IND vs BAN T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत को ओपनिंग करते हुए देखने का फैंस का अरमान बांग्लादेश के खिलाफ भी पूरा नहीं हो सकेगा पर उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का रास्ता खुल सकता है।

ऋषभ पंत- India TV Hindi Image Source : AP ऋषभ पंत

IND vs BAN T20 World Cup 2022: भारत टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेल चुका है जिसमें से उसे दो में जीत मिली और एक में हार का मुंह देखना पड़ा। इन तीनों मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कई चीजें बदलीं पर जो नहीं बदली वह थी केएल राहुल की नाकामी और ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन से दूरी। बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की चर्चा जोरों पर है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच में मौका मिल भी सकता है लेकिन पब्लिक डिमांड के उलट ये मौका टॉप ऑर्डर में नहीं होगा।

Image Source : APऋषभ पंत

ऋषभ पंत के लिए टॉप ऑर्डर का दरवाजा बंद

राहुल अभी तक तीन मैचों में सिर्फ 22 रन बना पाए हैं। वह पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह से नाकाम रहे। इन सबके बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि केएल राहुल टीम इंडिया की प्राथमिकता में काफी ऊपर आते हैं, वह अगले मैच में भी प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे। इस खुलासे का मतलब है कि पंत के लिए टॉप ऑर्डर में शामिल होने का दरवाजा बंद है। वह बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में खेलते नजर नहीं आ सकते।

Image Source : APऋषभ पंत

ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

कोच द्रविड़ से मिले इस अपडेट के बावजूद पंत को बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है। उन्हें यह मौका दिनेश कार्तिक के चोटिल होने के कारण मिल सकता है। कार्तित को रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में पंत ने विकेटकीपिंग की थी। फिलहाल कार्तिक का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदेहास्पद है।

Image Source : APऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का खेलना तय नहीं

हालांकि दिनेश कार्तिक इलाज के बाद मंगलवार को कीपिंग की प्रैक्टिस के लिए नेट्स पर और जमकर ट्रेनिंग भी की लेकिन कोच द्रविड़ के मुताबिक अभी उनके खेलने पर आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है। द्रविड़ ने कहा, “आज अच्छे प्रैक्टिस सेशन के बाद हम कल देखेंगे कि उनकी फिटनेस कैसी रहती है। उनकी कल फिटनेस देखने के बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा।”

बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का मौका

बांग्लादेश टीम की बॉलिंग अटैक में मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, कप्तान शाकिब अल हसन और हसन महमूद शामिल हैं। ये अच्छा अटैक है पर इसे वर्ल्ड लेवल का नहीं माना जाता। ऐसे में राहुल समेत भारतीय बल्लेबाजों के लिए इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका हो सकता है।   

Latest Cricket News