A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर बाउंड्री लगाना होगा मुश्किल, फिर भी भारत को ऐसे मिलेगा फायदा

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर बाउंड्री लगाना होगा मुश्किल, फिर भी भारत को ऐसे मिलेगा फायदा

T20 World Cup 2022: इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खले जा रहा है। विश्व कप में सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे।

Melbourne Cricket Ground- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Melbourne Cricket Ground

Highlights

  • पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगा भारत
  • मेलबॉर्न में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया में 7 वेन्यू पर खेले जाएंगे विश्व कप के मैच

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। सुपर 12 से पहले क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। क्वालीफायर के पहले मुकाबले में नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया। विश्व के सुपर 12 में क्वालीफायर से कुल 4 टीमें जाएंगी। सुपर 12 का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। 

बड़े मैदानों पर होंगे मुकाबले 
ऑस्ट्रेलिया का मैदान अपने बड़े बाउंड्री के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मैदान इस वजह से बड़े होते हैं क्योंकि वहां पर क्रिकेट के अलावा बेसबॉल और रग्बी जैसे खेल भी खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी खिलाड़ी के लिए बाउंड्री लगाना आसान काम नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया में तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को विकेटों के बीच तेज होने की जरूरत होती है। उन्हें सिंगल और डबल के भरोसे ज्यादा रन स्कोर करना पड़ता है। 

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले मैचों के लिए विकेटों के बीच ज्यादा से ज्यादा रन बनाना सभी टीमों के गेम प्लान का हिस्सा होता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खिलाड़ियों का फिटनेस बहुत अहम हो जाता है। आइए नजर डालते हैं पिछले टी20 विश्व कप से अब तक ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेले गए मैच में कितने प्रतिशत रन सिंगल, डबल और बाउंड्री के जरिए बनाए गए हैं।  

वेन्यू  मैच 1s+2s+3s बाउंड्री 
मेलबॉर्न  18 53.50% 49.30%
एडिलेड  15 50.10% 54.30%
सिडनी  9 49.20% 52.50%
ब्रिस्बेन  9 48.90% 52.90%
होबार्ट  7 48.60% 55.40%
पर्थ  7 44.40% 59.40%

 

भारत को होगा फायदा 
भारत की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी लंबे शॉर्ट लगाने से साथ-साथ विकेटों के बीच भी काफी तेजी से रन बनाते हैं। भारत के लिए यह अच्छी बात है कि यह सभी खिलाड़ी विश्व कप के टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर आएंगे। भारत को विश्व कप में अपना पहला मुकाबला सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मेलबॉर्न की बाउंड्री काफी ज्यादा लंबी होती है। जिस वजह से भारत को मेलबॉर्न में रन स्कोर करने के लिए बाउंड्री के साथ-साथ सिंगल और डबल पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा। 

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022: मेलबर्न में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें MCG में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs PAK T20 WC: आकिब जावेद ने अब भारत के खिलाफ उगला जहर, पाकिस्तानी कप्तान को भी बना चुके हैं निशाना

T20 World Cup, NAM vs SL: श्रीलंका को हराने के बाद नामीबियाई खिलाड़ियों के छलके आंसू, सचिन ने कहा- ‘नाम’ याद रखना

        

Latest Cricket News