T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, अचानक पाकिस्तानी टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज
T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम में हेरफेर करके रोहित एंड कंपनी की मुसीबत को बढ़ाने की कोशिश की है।
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने मेन स्क्वॉड में बदलाव किया है। उसने बॉलिंग डिपार्टमेंट से एक युवा खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने उसकी जगह अपने बैटिंग डिपार्टमेंट की ताकत को बढ़ाते हुए एक अनुभवी बल्लेबाज को 15 सदस्यों वाले मेन स्क्वॉड में शामिल किया है।
कादिर की जगह जमां बने मेन स्क्वॉड का हिस्सा
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में एक जरूरी बदलाव किया। उसने मेन स्क्वॉड में शामिल लेग स्पिनर उस्मान कादिर को मेन स्क्वॉड से बाहर कर दिया। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने कादिर की जगह पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाद फखर जमां को 15 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाया।
फखर जमां इंजरी के कारण थे मेन स्क्वॉड से बाहर
बाएं हाथ के अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज जमां को पिछले महीने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लगी थी। शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस ग्लोबल इवेंट के लिए रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था। लेकिन उनके इंजरी से बाहर निकलकर फिट होते ही पाकिस्तानी सेल्क्टर्स ने फखर जमां को अंतिम 15 खिलाड़ियों की लाइन अप में शामिल करने में देर नहीं लगाई।
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले बैटिंग को मजबूत बनाने की कवायद
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला आर्च राइवल्स भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट को मजबूत बनाने के लिए जमां को फिट होते ही मेन स्क्वॉड का हिस्सा बना दिया।
एशिया कप में जमां का खराब प्रदर्शन
फखर जमां ने एशिया कप 2022 में 6 मैच में सिर्फ 96 रन जोड़े जिसमें 32 साल के इस बल्लेबाज का हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक शामिल था। वह पाकिस्तान के लिए अब तक 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह अपनी टीम में जरूरत के मुताबित टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।