A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 Day 1: सुपर 12 के पहले दिन होंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले, जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीमें

T20 World Cup 2022 Day 1: सुपर 12 के पहले दिन होंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले, जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीमें

T20 World Cup 2022 Day 1: सुपर 12 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी।

T20 World Cup 2022 Day 1- India TV Hindi Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 Day 1

Highlights

  • आज सुपर 12 में खेले जाएंगे दो मुकाबले
  • पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने
  • दसरे मैच में भिड़ेगी अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम

T20 World Cup 2022 Day 1: आज से वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड का आगाज होने जा रहा है। 12 टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी के लिए  23 दोनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 12 में आज दो टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 2010 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप एक साल के अंतराल पर ही हो रहा है। पिछले साल हुए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इन्हीं दो टीमों के साथ इस साल का वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। 

दो फाइनलिस्ट से होगी शुरुआत 

पहले मैच में पिछले साल के फाइनलिस्ट आपस में भडेंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड किसी आर्च राइवल से कम नहीं है। हालांकि न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया में आकंड़ा कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। इन 15 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। आज के मैच में होम ग्राउंड होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम फायदे में होगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलियाई चुनौती आसान नहीं होगी। 

आसान नहीं होगी अफगान चुनौती 

दूसरे मैच की बात करे तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला भी रोमांच से भरे होने की उम्मीद है। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच अब तक कुल 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने दोनों मैच जीता है। लेकिन इस साल का वर्ल्ड कप आसान नहीं होने वाला। अब तक हुए वर्ल्ड कप के मुकाबलों में छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को चौकाया है। दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज दो छोटी टीमों से मुकाबला हारकर विश्व कप के क्वालीफायर से बाहर हो गई। ऐसे में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी।

दर्शकों को मिलेगा अलग अनुभव 

इस साल के वर्ल्ड कप में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। भारत पाकिस्तान समेत कई आर्च राइवल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी मैच एक अलग अनुभव देते है। ऑस्ट्रेलिया उन चुनिंदा देशों में से एक है जो मैच दिखाने के 4के कैमरा का इस्तेमाल करता हो। इस वर्ल्ड कप में कई सारी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे मैच को समझने में और भी आसानी होगी। 

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022 AUS vs NZ Live Streaming: सुपर 12 स्टेज के पहले मैच में होगी ऑस्ट्रेलिया की अग्निपरीक्षा

ENG vs AFG Live Streaming: अफगानिस्तान के सामने मजबूत इंग्लैंड की चुनौती, कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैच?

T20 World Cup 2022: सुपर 12 स्टेज के पहले मैच में पिछले वर्ल्ड कप के दोनों फाइनलिस्ट का मुकाबला, मैच पर भारी संकट

Latest Cricket News