T20 World Cup 2022: फिंच ने झाड़ा पल्ला, वर्ल्ड कप में अब वॉर्नर करेंगे वह काम जो पहले कभी नहीं किया
T20 World Cup 2022: जोश इंगलिस के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल करके अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिए एक अजीब स्थिति पैदा कर दी है।
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया एक अजीब स्थिति में फंस गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम के दिग्गज कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बदले हुए रोल में नजर आ सकते हैं। वह वर्ल्ड कप में बैटिंग ग्लव्स उतारने के बाद विकेटकीपिंग ग्लव्स पहने नजर आ सकते हैं। यह पूरा गड़बड़झाला टीम के बैक-अप विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस के चोटिल होने के बाद हुआ है।
जोश इंगलिस की जगह कैमरन ग्रीन के शामिल होने से हुई गड़बड़
ऑस्ट्रेलिया ने बतौर बैकअप विकेटकीपर इंगलिस को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दी थी लेकिन वह सिडनी में गोल्फ खेलते हुए चोटिल हो गए। हाथ में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें चोट की सर्जरी करानी होगी जिस कारण वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मैथ्यू वेड के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को शामिल किया जा सकता था जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने दरकिनार करके कैमरन ग्रीन को टीम में जगह दे दी। जोश इंगलिस की जगह कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किए जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक अजीब स्थिति पैदा हो गई है। अगर रेग्यूलर विकेटकीपर मैथ्यू वेड टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होते हैं तो कंगारुओं के लिए एक अदद विकेटकीपर ढूंढना मुश्किल हो जाएगा।
कप्तान ऐरन फिंच ने विकेटकीपिंग करने से पल्ला झाड़ा
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ऐरन फिंच ने अपने घुटने की दिक्कतों का हवाला देते हुए इस भूमिका के लिए खुद को बाहर कर दिया। यानी कुछ मौकों पर पार्ट टाइम विकेटकीपिंग कर चुके फिंच अब इस रोल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस रोल के लिए टीम के एक दूसरे महारथी का नाम आगे बढ़ा दिया।
डेविड वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलिया के बैक-अप विकेटकीपर
कप्तान फिंच ने बताया कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपिंग का अभ्यास शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में वेड के चोटिल होने पर वॉर्नर विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कभी विकेटकीपिंग नहीं की है।
एडम गिलक्रिस्ट ने ग्रीन के सेलेक्शन का किया स्वागत
महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इंगसिल के स्थान पर ग्रीन को टीम में शामिल किए जाने के फैसले को सही बताया है। गिलक्रिस्ट ने कहा, "यह ग्रीन के लिए एक अच्छा मौका है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर मैथ्यू वेड चोटिल होते हैं, तो उन्हें मौका मिलने वाला है। अगर वेड चोटिल होते हैं तो किसे मौका मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा।"