T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के सामने बड़ी मुसीबत, अब बारिश न बिगाड़ दे खेल
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में अब दो नवंबर को बांग्लादेश से एडिलेड ओवल में भिड़ने के लिए उतरेगी।
T20 World Cup 2022 Adelaide Weather Forecast : टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है। भारतीय टीम अपने लगातार दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका से हार गई है। भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इससे भारतीय टीम अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है, वहीं एक और जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम नंबर एक पर काबिज है। भारतीय टीम को अब दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है। ये मैच टीम इंडिया को हार हाल में जीतना ही होगा। लेकिन भारतीय टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत आन खड़ी हुई है। जिससे पार पाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि ये मैच जीतकर दो अंक और अर्जित करे, लेकिन मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
दो नवंबर को एडिलेड ओवर में बारिश की काफी ज्यादा संभावना
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया, उसके बाद नीदरलैंड पर भी जीत दर्ज कर चार अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप की पोजीशन पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है। अब भारतीय टीम दो नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। ये मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। लेकिन दिक्कत ये है कि एडिलेड में दो नवंबर को बारिश की आशंका जताई जा रही है। एक दिन पहले तक बारिश की 90 फीसदी तक संभावना थी, लेकिन 31 अक्टूबर को जब चेक किया गया तो ये संभावना 70 फीसदी के आसपास है। यानी बारिश की आशंका ज्यादा है। हालांकि इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाना था, वहां भी बारिश की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन बाद में मौसम ठीक रहा और पूरा मैच हमें देखने के लिए मिला। इस बीच खबरें इस तरह की भी हैं कि बारिश की संभावना जो 70 फीसदी है, वो एक से तीन मिलीमीटर की ही है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी बात सामने आ रही है। अभी तक करीब तीन मैच बारिश के कारण इस विश्व कप में धुल चुके हैं और इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक एक अंक बांट दिया गया था। अगर भारत के मैच में भी बारिश होती है और बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर एक अंक भारत को मिल जाएगा, जो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंची
इस वक्त की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया इस वक्त चार अंक के साथ नंबर दो पर काबिज है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच अंक के साथ नंबर वन बन गई है। हालांकि नेट रन रेट भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों का पॉजिटिव में है, ये एक अच्छी बात है। भारतीय टीम को अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से मैच खेलना है और ये दोनों टीमें कुछ कमजोर मानी जाती है, ऐसे में अगर मैच पूरा हुआ तो भारत को जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अगर मैच बारिश के कारण रद होता है तो मुश्किल बढ़ जाएगी। हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए कि दो दिन में एडिलेड का मौसम ठीक हो जाएगा और मैच पूरा होगा, साथ ही टीम इंडिया मैच जीतकर दो अंक हासिल कर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम आगे बढ़ा देगी।