T20 World Cup 2022, Australia Jersey: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी जारी कर दी है। गत चैंपियन टीम इस बार के वर्ल्ड कप में स्वेदशी थीम पर आधारित जर्सी पहनकर खिताब बचाने उतरेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी की गई जर्सी में कंधे पर काले जबकि टी-शर्ट के बीच में सुनहरे और पीले रंग की डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है। वहीं पैंट का रंग पूरी तरह से काला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार घरेलू सरजमीं पर आरोन फिंच की कप्तानी में इसी जर्सी में अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर जोर लगाएगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में अधिकतर पुराने खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जर्सी की तरह ही अपने स्क्वॉड का ऐलान भी सबसे पहले किया था। ऑस्ट्रेलिया की कमान एक बार फिर से आरोन फिंच के पास रहेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अधिकतर पिछले साल वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया है और अनुभव पर दांव लगाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार सुपर 12 स्टेज में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और राउंड 1 की दो क्वॉलीफायर टीम के साथ ग्रुप 1 में है। मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में यूएई में जीता था खिताब
बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पास है। उसने पिछले साल यूएई में पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। फिंच की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था। विश्व कप की बात करें तो इस बार इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर (क्वालीफायर राउंड) से हो रही है और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम:
एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), टिम डेविड, एरोन फिंच (सी), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर , एडम ज़म्पा
सुपर 12 से पहले होंगे राउंड 1 के मुकाबले
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज से पहले आठ टीमों के बीच राउंड 1 के मुकाबले खेले जाएंगे। ये आठों टीमें दो ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 मुकाबलों के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। यहां ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स की टीमें खेलेंगी तो वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
- ग्रुप ए: नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स
- ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे
सुपर 12 स्टेज:
- ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता
- ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए की उपविजेता और ग्रुप बी की विजेता
Latest Cricket News