T20 World Cup 2022 AUS vs NZ Live Streaming: मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज के पहले मुकाबले में पड़ोसी न्यूजीलैंड का सामना करना है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले के साथ दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों को अपनी अपनी पिछली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हुई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में कीवी टीम को शिकस्त मिली थी। वहीं वर्ल्ड कप से पहले मेजबानों को भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बीच इन दोनों ही टीमों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती पर उसे टीम की अच्छी लय का पैमाना हरगिज नहीं माना जा सकता। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में चोट के कारण डेरेल मिचेल और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे वहीं कंगारू टीम को बैकअप विकेटकीपर की गैरमौजूदगी इस मुकाबले में भी खल सकती है।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (22 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:00 बजे और मैच की पहली गेंद 12:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
आस्ट्रेलिया: ऐरन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।
Latest Cricket News