A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की अंतिम परीक्षा, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

AFG vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की अंतिम परीक्षा, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

T20 WC 2022 AFG vs PAK Live Streaming: बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विश्व कप से पहले वॉर्मअप मुकाबला खेला जाएगा।

T20 WC 2022 AFG vs PAK Live Streaming- India TV Hindi Image Source : INDIA TV T20 WC 2022 AFG vs PAK Live Streaming

Highlights

  • वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का आखरी वॉर्मअप मैच
  • बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला
  • वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से होगा

T20 WC 2022 AFG vs PAK Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। क्वालीफायर मुकाबलों के बाद सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों के बीच वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अक्सर रोमांचक मैच देखने को मिलता है। एक ओर जहां अफगानिस्तान ने अपने पहले वॉर्मअप मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अपना पहला वॉर्मअप मुकाबला इंगलैंड से हार कर यहां पहुंची है। हालांकि वॉर्मअप मुकाबलों का विश्व कप के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन सभी टीम वॉर्मअप मैचों में अपने खिलाड़ियों की जांच करती है। ऐसे में कल का यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।  

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी खास बातें:-

कब खेला जाएगा यह मुकाबला?

यह मुकाबला 19 अक्टूबर दिन बुधवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा ये मैच?

यह मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होगा और मैच का टॉस 8 बजे होगा।

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। 

कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?

वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। साथ ही अन्य अपडेट्स के लिए https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, रशीद खान, सलीम सफी रशीद खान, उस्मान गनी।

Latest Cricket News