A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: उलटफेर और रोमांच से भरे रहे मुकाबले, जानें कैसा रहा विश्व कप का दूसरा दिन

T20 World Cup 2022: उलटफेर और रोमांच से भरे रहे मुकाबले, जानें कैसा रहा विश्व कप का दूसरा दिन

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में सोमवार को दो क्वालीफायर मुकाबले खेले गए। जिसमें स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे ने बाजी मारी।

T20 World Cup 2022, SCO vs WI- India TV Hindi Image Source : TWITTER (ICC) T20 World Cup 2022, SCO vs WI

Highlights

  • स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा किया बड़ा उलटफेर
  • दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को हराया
  • सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से ठोकी शानदार फिफ्टी

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। क्वालीफायर मुकाबले के दूसरे दिन भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सोमवार को क्वालीफायर में दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज वहीं दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला गया।  

कौन रहा आज का दिन

पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बारिश से बाधित टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर उलटफेर किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 53 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 66 रन की पारी से पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड ने इसके बाद टी20 विश्व कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को 18.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की। 

वेस्टइंडीज को सुपर 12 चरण में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए अब बुधवार को जिम्बाब्वे को हर हाल में हराना होगा। दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन की अगुआई वाली टीम को सुपर 12 चरण में जगह बनाने के लिए अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड को हराना होगा।

ग्रुप बी के दूसरे मैच में सिकंदर रजा की 48 गेंद में 82 रन की पारी से जिम्बाब्वे ने 2016 के बाद टी20 विश्व कप में वापसी करते हुए आयरलैंड को 31 रन से हराया। जिम्बाब्वे ने जब 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे तब रजा ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम का स्कोर सात विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया। आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं दिखी। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रजा ने तीन ओवर में 22 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। कप्तान क्रेग इर्विन सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि उनके सलामी जोड़ीदार रेगिस चकाब्वा तो खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्ली माधेवेरे (22) भी पावरप्ले के भीतर आउट हो गए जिससे जिम्बाब्वे की टीम मुश्किल में घिर गई। रजा ने इसके बाद मोर्चा संभाला और सिर्फ 26 गेंद में अपना पहला टी20 विश्व कप अर्धशतक पूरा किया। वह जिम्बाब्वे की पारी की अंतिम गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे। रजा ने 48 गेंद में 82 रन का योगदान दिया जबकि बाकी बल्लेबाजों ने 72 गेंद में 80 रन बनाए। रजा का यह लगातार तीसरा और कुल पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। उन्होंने इस साल 16 पारियों में 42.71 के औसत से 598 रन बनाए हैं। 

रजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम सुपर 12 में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ आए हैं और कुछ बड़ी टीम के साथ भिड़कर देखना चाहते हैं कि हम कहां खड़े हैं। आज की जीत निश्चित तौर पर शानदार, रोमांचक और खुशी देने वाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरी नजर में टीम की बातचीत पूरी होने के बाद मैं इस जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा। यह हो चुका है, अब यह अतीत की बात है। 48 घंटे में हमें कैरेबियाई टीम के खिलाफ बेहद कड़ा मुकाबला खेलना है और मेरी नजरें उसी पर टिकी हैं।’’

(Inputs By PTI)

यह भी पढ़े:

Suryakumar Yadav: 'मारने का मन नहीं कर रहा', कहते ही अगले गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार, देखें वायरल VIDEO

T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को किया चित, दूसरे दिन भी फेवरिट टीमें रहीं फ्लॉप

WI vs SCO, T20 World Cup: स्कॉटलैंड की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को चटाई धूल

Latest Cricket News