A
Hindi News खेल क्रिकेट Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे के दम पर विदर्भ के खिलाफ जीता मुंबई, नॉकआउट में पहुंचने के करीब

Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे के दम पर विदर्भ के खिलाफ जीता मुंबई, नॉकआउट में पहुंचने के करीब

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुंबई की टीम चार मैच में चार जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है।

Shivam Dube- India TV Hindi Image Source : GETTY Shivam Dube

Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में विदर्भ को 15 रन से हराकर नॉकआउट की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबे की 40 गेंद में 41 रन की पारी से 8 विकेट पर 155 रन बनाए। सरफराज खान ने भी 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (21 रन पर तीन विकेट) और दुबे (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने विदर्भ की टीम 6 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

शॉ ने दी थी तेज शुरुआत

पृथ्वी शॉ ने 13 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन बनाकर मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन उमेश यादव (38 रन पर दो विकेट) ने उन्हें आउट कर दिया। बीच के ओवरों में बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवते (28 रन पर तीन विकेट) ने रन गति पर अंकुश लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे विदर्भ ने 9वें ओवर में 50 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे। निचले मध्यक्रम ने चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन गेंद और रन के बीच का अंतर काफी बढ़ गया था और मुंबई को जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।

नॉकआउट के करीब मुंबई

मुंबई की टीम चार मैच में चार जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है और क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए उसे अगले तीन में से दो मैच जीतने होंगे। टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में असम ने मिजोरम को सात विकेट, मध्य प्रदेश ने रेलवे को 14 रन जबकि उत्तराखंड ने राजस्थान को चार विकेट से हराया।

यश के कमाल से जीती दिल्ली की टीम

वहीं, युवा बल्लेबाज यश ढुल की 46 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में रविवार को पुडुचेरी को 7 विकेट से शिकस्त दी। पुडुचेरी ने परमेश्वरन शिवारमन की 30 गेंद में 43 रन और मारीमुथु विग्नेश्वरण की 21 गेंद में 39 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में पहले ही एक अर्धशतक लगा लगा चुके धुल ने रविवार को अपनी पारी में 10 शानदार चौके जड़े।

Latest Cricket News