A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर का पहला बयान आया सामने, पिच को लेकर दिया बड़ा अपडेट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर का पहला बयान आया सामने, पिच को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Sydney Cricket Ground: भारतीय टीम का सिडनी के मैदान पर रिकॉर्ड खराब है। यहां पर टीम इंडिया ने कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने सिर्फ एक ही जीता है और वह भी 46 साल पहले, 1978 में। पांच मुकाबले हारे हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर- India TV Hindi Image Source : GETTY/TWITTER सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर

Sydney Cricket Ground Pitch Curator: भारतीय टीम जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में खेलेगी, तो रोहित सेना की निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखेगी। लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। 

पिच क्यूरेटर ने कही ये बात

मैच से पहले ही सिडनी के पिच क्यूरेटर एडम लुइस ने कहा कि हम तैयारी के आखिरी चरण में पहुंच चुके हैं और अभी दो दिन का समय बचा हुआ है। आज सुबह ही कवर्स हटाए गए हैं और फिर अच्छी तरह रोल किया गया। अच्छी प्रेसिंग रही। हम पिच से खुश हैं। सिडनी में बहुत गर्मी है और हमें पिच को पानी देना होगा। फिर कल, हम थोड़ा और भारी रोलिंग करेंगे , जिससे थोड़ा रंग बदल जाएगा। तीसरे दिन सुबह तक पिच तैयार होगी। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स दोनों को मदद करती है। फैंस यहां उसी तरह से के विकेट की उम्मीद कर सकते हैं। जैसी उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में देखी थी। जबकि पिच क्यूरेक्टर ने कहा कि उन्होंने पिच में पानी दिया है। इससे नमी के आने के संकेत है और पिच फास्ट बॉलर्स की मददगार हो सकती है। 

भारतीय टीम के नाम है सिडनी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कुल 114 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 47 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 43 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पहली पारी का औसत स्कोर 318 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 311 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा 705 रनों का टोटल बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है, जो उसने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम के प्लेयर्स से मिले ऑस्ट्रेलियाई PM, बुमराह के लिए कही कानून पास करने की बात

एक ही मैच में दो बार OUT हुआ बल्लेबाज, खेली सिर्फ एक गेंद; ऐसे घटी अनोखी घटना

Latest Cricket News