A
Hindi News खेल क्रिकेट Suryakumar Yadav T20I: सूर्यकुमार यादव बने नंबर 1 बल्लेबाज, पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे

Suryakumar Yadav T20I: सूर्यकुमार यादव बने नंबर 1 बल्लेबाज, पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे

Suryakumar Yadav T20I: टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाते हुए सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव और...- India TV Hindi Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान

Suryakumar Yadav T20I: भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 12 के ग्रुप 2 में टॉप पर है। वहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में 10 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बना पाए थे, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने जबरदस्त वापसी की। भारत के सुपर 12 के दूसरे मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इसी के साथ वह अब टी20 के नंबर एक बल्लेबाज भी बन गए।

अगर आप सोच रहे हैं कि हम आईसीसी रैंकिंग की बात कर रहे हैं तो नहीं उसमें तो सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं। जबकि पहले स्थान पर हैं मोहम्मद रिजवान और दूसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे। लेकिन अगर इस साल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने की बात करें तो सूर्या अब नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अब पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

सूर्यकुमार यादव नंबर 1 बल्लेबाज

भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इस साल यानी 2022 में अब तक 25 मैचों में 41.28 की औसत से 867 रन बना चुके हैं। वहीं इस सूची में पाकिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। मोहम्मद रिजवान ने इस साल 19 मैचों में 51.56 की औसत से 825 रन बनाए। दरअसल गुरुवार 27 अक्टूबर 2022 का दिन टी20 वर्ल्ड कप में काफी रोमांचक रहा। सुपर 12 के ग्रुप 2 में जिम्बाब्वे ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हराया। इस मैच में रिजवान सिर्फ 14 रनों का योगदान दे पाए। वहीं दिन के दूसरे मैच में सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी।

साल 2022 में सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज
  1. सूर्यकुमार यादव- 25 मैच 867 रन 
  2. मोहम्मद रिजवान- 19 मैच 825 रन
  3. सिकंदर रजा- 19 मैच 652 रन 
  4. पथुम निसंका- 21 मैच 636 रन 
  5. विराट कोहली- 629 रन (57.18 की सर्वश्रेष्ठ औसत)

Image Source : APमोहम्मद रिजवान टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ भी फेल हो गए थे

कैसा रहा सूर्यकुमार यादव का T20I करियर?

सूर्यकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 व इंटरनेशल डेब्यू किया था। वह अभी तक भारत के लिए कुल 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 34 पारियों में 1111 रन दर्ज हैं। उनका करियर औसत 39.68 और स्ट्राइक रेट 177.48 का है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। डेढ़ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्या आज भारतीय मिडिल ऑर्डर की चमक बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup 2022: आखिरी ओवर के हाई वोल्टेज ड्रामा में हारा PAK, बाबर सेना वर्ल्ड कप से लगभग बाहर

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के SurVir ने दिलाई जीत, शानदार है इनकी विजयगाथा

Latest Cricket News