A
Hindi News खेल क्रिकेट सूर्यकुमार के लिए सपने जैसा रहा 2022, खुद बताया साल का सबसे अच्छा पल

सूर्यकुमार के लिए सपने जैसा रहा 2022, खुद बताया साल का सबसे अच्छा पल

सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 किसी सपने जैसा रहा। ये बल्लेबाज इसी साल दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज भी बना था।

Suryakumar Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा है। टी20 क्रिकेट में इस साल के सबसे घातक बल्लेबाज बनकर सामने आने वाले सूर्या ने दुनियाभर के रिकॉर्ड्स को तोड़ा। सूर्या इस साल सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा वो इसी साल अपने करियर में पहली बार दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी बने। अब सूर्या ने पहली बार नंबर एक बल्लेबाज बनने पर एक बड़ा बयान दिया है। 

सूर्या ने दिया बड़ा बयान 

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी सूर्यकुमार यादव को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनना अब भी सपने जैसा लगता है, लेकिन वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट तक ही सीमित नहीं रहना चाहते हैं और उनकी टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाने दिली तमन्ना है।

सूर्या ने दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने पर कहा, ''यह अब भी सपने जैसा लगता है। अगर सालभर पहले किसी ने मुझे टी20 क्रिकेट का नंबर एक बल्लेबाज कहा होता तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया करता। जब मैंने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था और इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी।'' 

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे सूर्या?

सूर्या से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में चुने जाने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ''मैंने लाल गेंद से आयु वर्ग के राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया, इसलिए इसका उत्तर इसी में निहित है। टेस्ट मैचों में आपके सामने पेचीदा लेकिन रोमांचक परिस्थितियां होती हैं और आप चुनौती का सामना करना चाहते हैं। हां, यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं तैयार हूं। मैं यही कहूंगा कि यह कभी असंभव नहीं होता है लेकिन निश्चित तौर पर मुश्किल होता है। इसके लिए आपका रवैया अच्छा होना चाहिए। मैं अधिक अभ्यास करने के बजाय बेहतर अभ्यास करने पर ध्यान देता हूं। मैंने और मेरे परिवार ने काफी बलिदान दिए हैं। भारत की तरफ से पदार्पण करने से पहले मैं 10 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलता रहा हूं।''

लंबे समय के बाद मिला मौका

सूर्या ने अपने इंटरनेशनल करियर के शुरू होने से पहले लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपना जलवा दिखाया। इस खिलाड़ी को अपने डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन फिर भी सूर्या को कभी गुस्सा नहीं आया। उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं खीझ जाता था लेकिन हमेशा मैं यह सोचता था कि अगले स्तर पर जाने के लिए अलग से क्या करना होगा। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और आपको इसके साथ ही अपने खेल का भी आनंद लेना होता है। आप इसीलिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। मैं जानता था कि अगर मैं परिणाम पर ध्यान न दूं और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करूं तो मैं किसी दिन राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहूंगा।''

Latest Cricket News