A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताई अपनी योजना, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए बनाई खास रणनीति

T20 World Cup: सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताई अपनी योजना, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए बनाई खास रणनीति

Suryakumar Yadav Preparation: सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बहाया पसीना।

Suryakumar Yadav, t20 world cup- India TV Hindi Image Source : GETTY Suryakumar Yadav Preparation

Highlights

  • सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं
  • साल 2022 में लगा चुके हैं 50 से अधिक छक्के
  • 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन

Suryakumar Yadav Preparation: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं। पिछले साल कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए सूर्या इस साल टी20 क्रिकेट में 50 से अधिक छक्के लगा चुके। वह फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम के लिए लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं।

प्रकिया और रूटीन पर सूर्या का फोकस

आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सूर्या वर्ल्ड कप में इस बार अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 32 साल के इस बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में उनके पहले टी20 विश्व कप में अच्छे अभियान के लिए अहम चीज ‘प्रकिया और रूटीन’ का अनुकरण करना होगा।

परिस्थियों का आकलन करने की कोशिश

रविवार को यहां आस्ट्रेलिया में अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट पर उनका मुख्य ध्यान परिस्थितियों का आकलन करने पर लगा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो में इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर पहला अभ्यास सत्र करने के लिये उत्साहित था ताकि मैं मैदान पर जाकर देखूं, यहां दौड़कर देखूं और देखूं कि यह कैसा लगता है। पहला नेट सत्र भी शानदार था, मैं विकेट की तेजी देखना चाहता था कि उछाल किस तरह का है।’’

माहौल से तालमेल बिठाने के तरीके की तलाश

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘नेट पर थोड़ी धीमी शुरूआत की क्योंकि निश्चित रूप से थोड़ी सी बेचैनी थी और उत्साह भी लेकिन साथ ही आपको माहौल से तालमेल बिठाने के तरीकों को देखना होगा और सही समय पर इनका चयन करना होगा। मैं बस इस समय यही कर रहा हूं। उत्साहित हूं लेकिन साथ ही आपको अपनी प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना होता है।’’

रणनीति से काम करने से होगा फायदा

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान विकेट की तेजी और उछाल देखना अहम है और मैदान भी क्योंकि लोग कहते हैं कि यहां मैदान काफी बड़ा है। इसलिये आपको अपनी रणनीति के साथ तैयार रहने की जरूरत है, यहां रन बनाने के लिये आप किस तरह रणनीति बनाते हो, ये सभी चीजें काफी महत्वपूर्ण हैं। हालात काफी अच्छे हैं, बहुत उत्साहित हूं।“

Latest Cricket News