IND vs AUS T20I : सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, लेकिन ये है शर्त
IND vs AUS T20I Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। साथ ही इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की संभावना है।
IND vs AUS T20I Series : आईसीसी विश्व कप 2023 अब अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है। सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो चुकी हैं, एक टीम भी आने वाले दो से तीन दिन के भीतर पक्की हो जाएगी। इसके बाद खिताब के लिए चार टीमों के बीच घमासान होगा। साथ ही 19 नवंबर वो तारीख होगी, जब हमें नया विश्व कप चैंपियन मिल जाएगा। लेकिन टीम इंडिया की अगली सीरीज इसके कुछ ही दिन बाद शुरू हो जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी इस वक्त विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, उसमें से ज्यादातर को आराम दिया जाएगा, ताकि अगली सीरीज के लिए वे तरोताजा को सकें। वहीं हार्दिक पांड्या विश्व कप से पहले ही बाहर हो गए हैं। साथ ही माना जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज तक भी फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में सवाल ये है कि फिर उस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, अभी ठीक होने में लगेगा वक्त
हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। वैसे पिछले कुछ वक्त से जहां एक ओर रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभाल रहे हैं, वहीं टी20 की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथ में है। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के बाद किया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई में खेलेगी। बशर्ते की पाकिस्तान की अचानक से एंट्री सेमीफाइनल में न हो जाए। बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला है कि हार्दिक पांड्या 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने तक फिट हो सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वे नहीं होंगे।
बताया जाता है कि हार्दिक को फिट घोषित करने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय है। ऐसे में टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव या फिर रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव उपकप्तान रहते हैं, वहीं रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में गोल्ड मेडल हासिल किया था। लेकिन सूर्यकुमार यादव तभी कप्तान बनेंगे, अगर सूर्या खुद आराम नहीं मांगते हैं। नहीं तो रुतुराज के नाम पर विचार किया जाएगा।
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अब अगला सवाल ये भी है कि अगली सीरीज में टीम इंडिया कैसी नजर आ सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को चुने जाने की संभावना है। एशियन गेम्स के दौरान प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा संजू सैमसन, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी की उम्मीद है। अगर अक्षर पटेल अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर जाते हैं तो वो भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाएगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
वनडे विश्व कप 2023 में नहीं खेला एक भी मैच, आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल
ट्रेंट बोल्ट का नया कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने