सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में कप्तानी कर हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे
SuryaKumar Yadav : सूर्यकुमार यादव को अभी तक केवल 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ही भारतीय टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। इसमें से चार टीम इंडिया ने जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
Suryakumar Yadav vs Hardik Pandya in T20I : सूर्यकुमार यादव के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज काफी अच्छी गई। उन्हें पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालने का मौका मिला। इससे पहले उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं रहा था, इसलिए ये देखना दिलचस्प था कि वे ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसे टीम को संभालते हैं। इसमें वे पास होते हुए नजर आए। पहले दो मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव ने अपना लोहा मनवा दिया था। इसके बाद तीसरा मैच भारतीय टीम हार गई, ऐसा लगा कि सीरीज कहीं फंस न जाए, लेकिन आखिरी के दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक केवल पांच ही मैचों में कप्तानी की है, लेकिन इसी दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी20 में 11वें कप्तान
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के 11वें कप्तान हैं, यानी उनसे पहले 10 खिलाड़ी ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन अपनी पहली ही सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने काफी प्रभावित किया है। टीम इंडिया के लिए टी20 में पहले मैच में कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था और उसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की थी। इसके बाद टीम की कमान एमएस धोनी के पास चली गई, जो लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को संभालते रहे। सूर्यकुमार यादव ने अब तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, इसमें से चार में जीत और एक में हार मिली है। इस तरह से देखें तो उनकी जीत का प्रतिशत 80 का है। वहीं बात अगर हार्दिक पांड्या की करें तो उन्होंने 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से दस में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला टाई रहा है। इस तरह से देखें तो उनकी जीत का प्रतिशत 65.62 का है। इस लिहाज से देखें तो सूर्यकुमार यादव फिलहाल हार्दिक पांड्या से आगे चल रहे हैं। केएल राहुल ने एक मैच में कप्तानी की है, जिसे जीतने में वे कायमाब रहे हैं।
इन भारतीय कप्तानों का जीत प्रतिशत 100 का है
वैसे भारत के कई सारे कप्तान ऐसे रहे हैं, जिनकी जीत का प्रतिशत 100 का है। इसमें वीरेंद्र सहवाग के अलावा सुरेश रैना भी हैं। जिन्होंने तीन मैचों में कप्तानी की है और सारे मैच जीते हैं। दो मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया जीती है। रुतुराज गायकवाड ने तीन मैचों में कमान संभाली है, जो भारतीय टीम ने जीते हैं। अब सूर्यकुमार यादव की असली परीक्षा साउथ अफ्रीका सीरीज में होगी, वहां भी वे ही कप्तानी करेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IPL 2024 : इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज सबसे ज्यादा, यहां देखिए पूरी लिस्ट
विराट के इस महारिकॉर्ड के बराबर पहुंचा वेस्टइंडीज का बल्लेबाज, लेकिन इस मामले में रह गया पीछे