A
Hindi News खेल क्रिकेट सूर्यकुमार ने ध्वस्त किया रोहित का बड़ा कीर्तिमान, लेकिन विराट और बाबर से ऐसे रह गए पीछे

सूर्यकुमार ने ध्वस्त किया रोहित का बड़ा कीर्तिमान, लेकिन विराट और बाबर से ऐसे रह गए पीछे

हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे T20I में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया है। सूर्यकुमार ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। सूर्या ने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Suryakumar yadav- India TV Hindi Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव

भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में तीसरा T20I मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया लेकिन संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 7.1 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 100 रन टांग दिए। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 31 रन पूरे करने के साथ ही इतिहास रच दिया।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने T20I क्रिकेट में 2500 रन का आंकड़ा छू लिया है। सूर्या ने T20I में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामलें में रोहित शर्मा का कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है। सूर्या सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने महज 71वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया जबकि रोहित को 2500 रन पूरे करने के लिए 92 पारी लगी थी। T20I में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है। बाबर ने 62 पारियों में ये कमाल किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। रिजवान ने 65 पारियों में जबकि विराट ने 68 पारियों में ये खास उपलब्धि हासिल की थी।

T20I में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

  • बाबर आजम- 62
  • मोहम्मद रिजवान- 65
  • विराट कोहली- 68 
  • सूर्यकुमार यादव- 71 

सूर्यकुमार यादव ने महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने संजू के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरने का सिलसिला जारी रखा। इस तरह टीम इंडिया ने 11 ओवर में 166 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। सूर्या 15वें ओवर में 35 गेंदों पर 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए। भारत ने 15 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

यह भी पढ़ें:

सूर्यकुमार ने ध्वस्त किया रोहित का बड़ा कीर्तिमान, लेकिन विराट और बाबर से ऐसे रह गए पीछे

न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, सेमीफाइनल की राह अब ऐसे हो गई मुश्किल

 

Latest Cricket News