सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की भारतीय मध्यक्रम की जोड़ी बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की ताजा T20I रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए क्रमशः 21वें और 115वें स्थान पर पहुंच गई। सूर्यकुमार और वेंकटेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 3-0 से मिली जीत का फायदा रैंकिंग के रुप में मिला है।
सूर्यकुमार इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जबकि अय्यर दूसरे नंबर पर रहे थे। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार 35 पायदान की छलांग के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि अय्यर ने 203 स्थानों की छलांग लगाते हुए 115वें स्थान पर कब्जा कर लिया।
केएल राहुल दो पायदान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष-10 में कोई भारतीय नहीं है। वेस्टइंडीज के इकलौते बल्लेबाज निकोलस पूरन पांच पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कोहली सातवें स्थान पर हैं। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में हमवतन रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे स्थान पर हैं जो तीसरे स्थान पर हैं।
Latest Cricket News