A
Hindi News खेल क्रिकेट सूर्य कुमार यादव के अब विराट कोहली के निशाने पर आए मोहम्मद रिजवान

सूर्य कुमार यादव के अब विराट कोहली के निशाने पर आए मोहम्मद रिजवान

सूर्य कुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli

 

Surya Kumar Yadav And Virat Kohli : टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के दो धुरंधरों का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली और दूसरे सूर्य कुमार यादव। टी20 विश्व कप में कभी विराट कोहली का बल्ला दहाड़ा तो कभी सूर्य कुमार यादव ने अलग ही चमक बिखेरी और जब ये दोनों चले तो सामने वाली टीम की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। विराट कोहली तो इस साल के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने पांच मैचों में तीन बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है। विराट कोहली अब तक इस साल 246 रन बना चुके और आने वाले कुछ मैच और वे खेलेंगे। वहीं सूर्य कुमार यादव की बात की जाए तो वे पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पहले ही पीछे कर चुके हैं और अब विराट कोहली के निशाने पर भी मोहम्मद रिजवान का एक रिकॉर्ड आ गया है। 

Image Source : APVirat Kohli

सूर्य कुमार यादव ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 
दरअसल साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो इस वक्त सूर्य कुमार यादव नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। सूर्या अब तक 1026 रन बना चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जो अब तक 934 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। तीसरे नंबर पर आश्चर्यजनक रूप से जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं। जो अब तक इस साल 735 रन अपने नाम कर चुके हैं और चौथे नंबर पर किंग कोहली हैं। उन्होंने इस साल 731 रन बनाए हैं। यानी अब विराट कोहली सिकंदर रजा को रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है, उम्मीद है कि सेमीफाइनल में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी तो सिकंदर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके बाद उनके निशाने पर मोहम्मद रिजवान आ जाएंगे। 

Image Source : APSurya Kumar Yadav

विराट कोहली के पास विश्व कप तक का ही मौका 
इस बीच ध्यान रखने वाली बात ये है कि विराट कोहली के पास इस साल एक से दो मैच और हैं, जिसमें वे कीर्तिमान रच और तोड़ सकते हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के बाद उनके पास ये मौका नहीं होगा। विश्व कप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां तीन वन और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, लेकिन विराट कोहली को इससे आराम दिया गया है। यानी वे इन मैचों को मिस करेंगे। इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है और उसमें विराट कोहली तो वापसी करेंगे, लेकिन सीरीज में टेस्ट और वन डे मैच खेले जाएंगे, लेकिन टी20 सीरीज नहीं होगी। वहीं सूर्य कुमार यादव न्यूजीलैंड सीरीज में खेलेंगे और हो सकता है कि वे इस साल रनों का इतना बड़ा पहाड़ खड़ा कर दें कि जिसे तोड़ना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए। 

Latest Cricket News