Super Over: भारत-अफगानिस्तान मैच में दो बार क्यों खेला गया सुपर ओवर? काफी खास है ये नियम
Ind vs Afg 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज के तीसरे मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। इस मैच में दो बार सुपर ओवर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी।
Super Over Rules: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना दिए। फिर ये मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा, जहां अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। लेकिन टीम इंडिया ने भी 16 रन बना दिए। ऐसे में ये सुपर ओवर में टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद एक और सुपर खेला गया जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी।
क्या होता है सुपर ओवर का नियम?
सुपर ओवर की शुरुआत 2008 में T-20 क्रिकेट में हुई थी। वहीं, वनडे में इसका इस्तेमाल पहली बार साल 2011 में हुआ। सुपर ओवर का इस्तेमाल तब होता है जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है। लेकिन मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को सुपर ओवर के तहत एक-एक ओवर खेलना का मौका मिला है और मैच का नतीजा निकाला जाता है।
भारत-अफगानिस्तान मैच में दो बार क्यों खेला गया सुपर ओवर?
दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच टाई हुआ था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी बराबरी पर खत्म हुआ था। ऐसे में पूरे मैच में ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाली टीमों को जीत दी गई थी, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। आईसीसी के इस फैसले के लिए इस नियम पर काफी ज्यादा सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद आईसीसी ने इस नियम में बदलाव किया था। नए नियम के तहत अब सुपर ओवर तब तक कराया जाता है जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता।
सुपर ओवर के नियम
- सुपर ओवर में एक टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- दोनों टीमों को एक ओवर खेलने को मिलता है।
- जो टीम मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, वो टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आती है।
- कोई एक खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काम नहीं कर सकता है।
- सुपर ओवर में किसी भी टीम के 2 विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है।
- गेंदबाजी करने वाली टीम चुनती है कि वह किस छोर से गेंदबाजी करेगी।
- अगर सुपर ओवर भी टाई हो गया तो एक बार फिर सुपर ओवर खेला जाता है। इस सुपर ओवर में वो टीम पहले बल्लेबाजी करती है जो पहले सुपर ओवर में बाद में बल्लेबाजी करती है।
- सुपर ओवर में बनाए गए रन और विकेट रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: सुपर ओवर में निकला तीसरे टी20 का नतीजा, भारत ने अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप
IND vs AFG: रोहित-रिंकू की जोड़ी का सुपरहिट प्रदर्शन, बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड