Sunrisers Hyderabad Full Squad IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल 2024 के सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला था, उससे बाकी की सभी टीमों के अंदर एक अलग तरह का खौफ देखने को मिला था, हालांकि फाइनल में पहुंचने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन किया था, जिसमें उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के अलावा अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड का नाम शामिल था। इसके बाद ऑक्शन में भी उनकी यही आक्रामक रणनीति देखने को मिली जहां वह ईशान किशन को अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रहे।
ईशान किशन और शमी के लिए हैदराबाद ने किया सबसे ज्यादा खर्च
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जिन 2 प्लेयर्स को लेकर अपने पर्स से सबसे ज्यादा खर्च किया वह ईशान किशन और मोहम्मद शमी रहे। ईशान को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 11.25 करोड़ रुपए खर्च करने के साथ अपनी टीम में शामिल किया, ईशान पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था। वहीं इसके अलावा मोहम्मद शमी जो पहले गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे वह अब अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। शमी को काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
राहुल चाहर और हर्षल पटेल भी दिखेंगे हैदराबाद की जर्सी में
हर्षल पटेल जिनको आईपीएल में पर्पल पटेल के नाम से भी पहचाना जाता है वह भी आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपए खर्च करते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं इसके अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर जिनका पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था उनको भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड:
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रेंडन कार्से, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व तायडे, सचिन बेबी।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतते ही तय हुआ टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा? ये आंकड़े दे रहे गवाही
तो क्या बिना कप्तानी के पूरा IPL खेलेंगे केएल राहुल? दिल्ली कैपिटल्स ने इस प्लेयर को खरीदकर चौंकाया
Latest Cricket News