A
Hindi News खेल क्रिकेट Sunil Gavaskar-Virat Kohli: सुनील गावस्कर का कोहली से 'विराट' सवाल, कहा- नाम बताएं किसने नहीं किया मैसेज-कॉल?

Sunil Gavaskar-Virat Kohli: सुनील गावस्कर का कोहली से 'विराट' सवाल, कहा- नाम बताएं किसने नहीं किया मैसेज-कॉल?

Sunil Gavaskar-Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद धोनी का जिक्र करते हुए बयान दिया था। गावस्कर ने इस पर पलटवार करते हुए उल्टा उनसे सवाल पूछ लिया।

सुनील गावस्कर और...- India TV Hindi Image Source : TWITTER सुनील गावस्कर और विराट कोहली

Highlights

  • विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दिया था बयान
  • सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से किया सवाल
  • गावस्कर ने अर्शदीप सिंह के मुद्दे पर भी दी अपनी राय

Sunil Gavaskar-Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि,‘‘कई लोगों के पास मेरा नंबर है और कई लोग टीवी पर राय देते हैं लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है, उनमें से किसी ने मुझे संदेश नहीं भेजा। सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे संदेश आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी।’’ उनके इस बयान पर अब सुनील गावस्कर ने पलटवार करते हुए उल्टा विराट से ही सवाल पूछ लिया है।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, विराट कोहली को उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए जिससे वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद फोन करने की उम्मीद कर रहे थे। साथ ही वह यह भी बताएं कि किस तरह के संदेश का वह इंतजार कर रहे थे। रविवार को एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत की पांच विकेट की हार के दौरान सर्वाधिक 60 रन बनाने वाले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद हुई बात का जिक्र करते हुए नई सुर्खियां तैयार कर दी थीं।

गावस्कर का कोहली से 'विराट' सवाल

कोहली की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर गावस्कर ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘यह कहना बहुत मुश्किल है कि विराट किसका जिक्र कर रहे हैं? अगर उन्होंने कोई नाम लिया होता तो आप उस व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि आपने उससे संपर्क किया है या नहीं। मैंने जो सुना है वह यह है कि वह केवल यह कह रहा है कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फोन किया। अगर वह पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं जो उसके साथ खेले हैं तो हम जानते हैं कि टीवी पर कौन आता है। उन्हें उस खिलाड़ी का नाम देना चाहिए जिसका वह जिक्र कर रहे हैं। उनसे पूछो क्या भाई आपने कोई संदेश नहीं भेजा।’’ 

अर्शदीप सिंह के मुद्दे पर भी बोले गावस्कर

गावस्कर ने इसके बाद कहा, ‘‘वह क्या संदेश चाहते थे? प्रोत्साहन? लेकिन वह कप्तानी छोड़ चुका था तो उसे प्रोत्साहन की आवश्यकता क्यों थी? वह अध्याय (कप्तानी) पहले ही बंद हो चुका था।’’ गावस्कर आगे यह भी बताया कि, जब उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया में बेन्सन एंड हेजेस विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप जीतने के बाद कप्तानी छोड़ी तो उनके लिए कोई विशेष संदेश या फोन नहीं आया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 1985 में (Benson & Hedges) क्रिकेट विश्व चैम्पियनशिप के बाद कप्तानी छोड़ दी। उस रात हमने जश्न मनाया, एक-दूसरे को गले लगाया लेकिन इससे आगे आप और क्या उम्मीद करते हैं?’’ 

यहां पढ़ें इंडिया टीवी स्पोर्ट्स की अन्य खबरे

Asia Cup 2022, IND vs SL: टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, आसान नहीं होगी श्रीलंकाई चुनौती

IND vs SL Head To Head: भारत और श्रीलंका में से किसका है पलड़ा भारी, एशिया कप में है बराबरी का रिकॉर्ड

Virat Kohli-Dhoni: विराट का छलका दर्द, कहा- मेरा नंबर सभी के पास था लेकिन बात सिर्फ धोनी ने की थी

Latest Cricket News