ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही इस घातक खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस को लगा तगड़ा झटका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से हो रही है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके घुटने में चोट लग गई और वह साल 2023 में ज्यादातर समय मैदान से बाहर ही रहे। वहीं, इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। अब उन्होंने अपने 18 साल पुराने करियर को अलविदा कह दिया है।
फिन ने की रिटायरमेंट की घोषणा
स्टीवन फिन ने संन्यास पर बोलते हुए कहा कि मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है। 2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद से मैं क्रिकेट खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मेरी जर्नी आसान नहीं रही है, लेकिन फिर भी मुझे ये पसंद है।
एशेज सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
34 साल के स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। उन्होंने करियर की शुरुआत में ही अपना कमाल दिखाया था। उन्होंने साल 2010-11 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 14 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 2015 एशेज सीरीज में भी 12 विकेट चटकाए थे।
स्टीवन फिन ने कहा इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं बेहतर है। मैं ससेक्स क्रिकेट को पिछले 12 महीनों में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से पिछले सीजन की शुरुआत में क्लब में मेरा तहे दिल से स्वागत करने के लिए। यह वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है और मुझे खेद है कि मैं जब से क्लब में जुड़ा ज्यादा खेल नहीं पाया। फिन ने ज्यादातर समय घरेलू क्रिकेट में मिडिलसेक्स के लिए ही क्रिकेट खेला, लेकिन वह साल 2022 में ससेक्स में चले गए थे। फिन ने फर्स्ट क्लास मैचों में 570 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
स्टीवन फिन ने आगे बोलते हुए कहा कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस खेल को कुछ हद तक वापस लौटा पाऊंगा। फिन ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने 36 टेस्ट में 125 विकेट, 69 वनडे मैचों में 102 विकेट और 21 टी20 मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया से हार के बाद दोबारा ODI नहीं खेल सका पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, अभी नहीं लिया रिटायरमेंट
टीम इंडिया का 17 साल पुराना इतिहास हुआ खराब, हार्दिक की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड