A
Hindi News खेल क्रिकेट Steve Smith: स्टीव स्मिथ का रिटायरमेंट को लेकर क्या है प्लान, खुद किया खुलासा

Steve Smith: स्टीव स्मिथ का रिटायरमेंट को लेकर क्या है प्लान, खुद किया खुलासा

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ 3 साल का करार किया। स्मिथ भले ही इस साल T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम में जगह नहीं बना पाए हों लेकिन भविष्य में वह ऑस्ट्रेलियन T20 टीम में वापसी करना चाहते हैं।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम में स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब दिग्गज बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि उनका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का छोड़ने का अभी कोई इरादा नहीं है। 35 साल के बल्लेबाज ने हाल ही में सिडनी सिक्सर्स के साथ 3 साल का करार किया है जिससे साफ हो गया है कि उनका अगले कुछ साल तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 क्रिकेट छोड़ने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। 

रिटायरमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं

बता दें, टेस्ट में स्मिथ एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन T20 क्रिकेट में वह अब तक खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। इस साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी वह ऑस्ट्रेलियन टीम में जगह नहीं बना पाए थे। इसके बावजूद स्मिथ तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए उत्सुक हैं। स्मिथ ने कहा कि रिटायरमेंट लेने का अभी उनका कोई प्लान नहीं है। वह इस समय बस क्रिकेट का मजा लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी अच्छा फील कर रहे हैं और उन्हें इस समर सीजन का इंतजार है। उन्होंने हर मौके का पूरा लाभ उठाने की अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें इस साल कुछ (बीबीएल) खेल खेलने का मौका मिलेगा और फिर वह  देखेंगे कि वह कहां तक जा पाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी मौका मिलता है, वह उसे लपक लेते हैं।

फिर से करेंगे ओपनिंग?

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का भविष्य भी चर्चा का विषय रहा है, खास तौर पर पिछले घरेलू समर में पाकिस्तान सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद। स्मिथ ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ बाद की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने आठ पारियों में 28.25 की औसत से 171 रन बनाए, जो उनके करियर औसत 56.97 से काफी कम है।

हालांकि इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्मिथ भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ओपनिंग करना जारी रखेंगे या नहीं, जो 22 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी। इस पर स्मिथ ने संकेत दिया कि उनके साथी शायद उन्हें फिर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उस्मान ख्वाजा उन्हें फिर से नंबर चार पर खेलते देखना चाहते हैं और मार्नस लाबुशेन भी इसी तरह की सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

Latest Cricket News