स्टीव स्मिथ ने इन 2 टीमों के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक, जानिए कौन से नंबर पर है भारत
स्टीव स्मिथ बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह अभी तक 32 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
स्टीव स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से एशेज में खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। लेकिन स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, बाकी टीमों के खिलाफ वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
इन दो टीमों के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 32 टेस्ट शतक लगाए हैं, जिसमें से उन्होंने 12 शतक इंग्लैंड और 9 शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं। जबकि बचे हुए 11 शतक दूसरी टीमों के खिलाफ जड़े हैं। इनमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं।
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 1254 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं। वहीं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रहा है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1811 रन बनाए हैं और 12 शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रहा है।
ऐसा रहा है करियर
स्टीव स्मिथ ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 टेस्ट मैचों में 9113 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 32 शतक निकले हैं। वहीं, 142 वनडे मैचों में उन्होंने 4939 रन बनाए हैं और 63 टी20 मैचों में 1008 रन जड़े हैं।