A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ ने की इन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की बराबरी, चौथी बार जीता एलन बॉर्डर मेडल

स्टीव स्मिथ ने की इन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की बराबरी, चौथी बार जीता एलन बॉर्डर मेडल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को अपने करियर की चौथी एलम बॉर्डर मेडल जीती।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स में सोमवार को कंगारू टीम के बल्लेबाज बेथ मूनी और स्टीव स्मिथ को पिछले साल किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए शीर्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेथ मूनी ने तीनों प्रारूपों में सीजन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अपना दूसरा बेलिंडा क्लार्क अवार्ड अर्जित किया, जहाँ उन्होंने 65.1 की औसत और 102.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 976 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने अपना चौथा एलन बॉर्डर मेडल प्राप्त किया, जिस जीतते ही वह माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के बराबरी पर आ गए। पिछले साल उन्होंने सभी प्रारूपों में 32 मैचों में 55.3 की औसत से 1547 रन बनाए थे।

बेथ मूनी ने भी किया कमाल

29 वर्षीय बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज बेथ ने महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी जीता, जिसमें न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की 2022 महिला वनडे विश्व कप जीत भी शामिल है, जहां उन्होंने फाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे। अंतिम बेलिंडा क्लार्क मेडल टैली में वह 129 वोटों के साथ पहले स्थान पर रही। इस लिस्ट में मेग लैनिंग (110) ने दूसरे और ताहलिया मैकग्राथ (95) ने तीसरे स्थान पर खत्म किया। स्मिथ द्वारा बनाए गए आधे से अधिक रन टेस्ट क्रिकेट में थे, जहां उन्होंने 71.92 की औसत से 863 रन बनाए। अंतिम एलन बॉर्डर मेडल टैली में, स्मिथ 171 वोट के साथ ट्रैविस हेड (144 वोट) और डेविड वार्नर (141 वोट) से आगे रहे।

अन्य पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

  1. बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार - बेथ मूनी (129 वोट)
  2. दूसरा: मेग लैनिंग (110 वोट)
  3. तीसरा: ताहलिया मैकग्राथ (95 वोट)

 

  1. एलन बॉर्डर मेडल - स्टीव स्मिथ (171 वोट)
  2. ट्रैविस हेड (144 वोट)
  3. डेविड वॉर्नर (141 वोट)
  • महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - बेथ मूनी
  • महिला टी20ई प्लेयर ऑफ द ईयर - ताहलिया मैक्ग्राथ
  • शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर - उस्मान ख्वाजा
  • पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - डेविड वार्नर
  • पुरुष टी20ई प्लेयर ऑफ द ईयर - मार्कस स्टोइनिस
  • महिला घरेलू खिलाड़ी वर्ष - एनाबेल सदरलैंड
  • मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर - माइकल नेसर
  • बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - कर्टनी सिप्पल
  • ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - लांस मॉरिस
  • कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड - उस्मान ख्वाजा
  • वूलवर्थ्स क्रिकेट ब्लास्टर ऑफ द ईयर - माबेल टोवी
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होने वाले - मार्ग जेनिंग्स और इयान रेडपथ

Latest Cricket News