रोहित शर्मा से आगे निकल गए स्टीव स्मिथ, अब केन विलियमसन की बराबरी पर पहुंचे
स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ सेंचुरी लगाकर फार्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का ये तीसरा मुकाबला काफी अहम होता जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट पर भी अपना शिकंजा कस लिया है। पहले ट्रेविस हेड ने सेंचुरी लगाई, इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भी सैकड़ा ठोक दिया। हालांकि स्टीव स्मिथ अपने शतक जो ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद भी वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। अब स्मिथ केन विलियमसन की बराबरी पर आ गए हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी तक स्टीव स्मिथ का बल्ला ज्यादा नहीं चला था, लेकिन जब चला तो ऐसा चला कि उन्होंने सेंचुरी लगा दी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्टीव स्मिथ का दसवां शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 64 मैच खेलकर अब तक 18 शतक लगा दिए हैं। खास बात ये है कि जो रूट के आसपास भी दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है। इस लिस्ट में दूसरा नाम मार्नस लाबुशेन का है, जो 11 शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के अब 10 शतक हो गए हैं। हालांकि केन विलिमयन को जहां दस शतक लगाने के लिए 28 मैचों की ही जरूरत पड़ी, वहीं स्टीव स्मिथ ने दस शतक लगाने के लिए 48 मैच लिए हैं।
रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी में लगाए हैं 9 शतक
बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 39 मैच खेलकर अब तक 9 शतक लगाए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अगर रनों की बात की जाए तो उसमें भी स्टीव स्मिथ रोहित शर्मा से आगे चल रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने जहां 3606 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम अब तक 2694 रन बनाने का काम किया है। रोहित शर्मा के करीब अब ट्रेविस हेड भी आ गए हैं। जिन्होंने इस चैंपियनशिप में अब तक 8 शतक बना लिए हैं।
टीम इंडिया मुकाबले में पीछे
मुकाबले पर आएं तो पता चलता है कि टीम इंडिया अब थोड़ी पीछे रह गई है। भले ही जसप्रीत बुमराम ने बैक टू बैक विकेट लिए हों, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। अब जरूरत इस बात की है कि भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करे, ताकि मैच को बचाया जा सके। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भी टीम इंडिया को इस मैच को हर हाल में बचाना होगा। हालांकि मैच अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन देखना होगा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी कैसी रहती है।
यह भी पढ़ें
WTC: ट्रेविस हेड ने किया बड़ा कारनामा, बाबर आजम को किया पीछे, अब कौन है निशाने पर
जसप्रीत बुमराह ने गाबा में खोला पंजा, ध्वस्त किया कपिल देव का रिकॉर्ड