स्टीव स्मिथ करिश्मा करने से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास, डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन फिर उन्होंने बड़ा कीर्तिमान रच दिया। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ा इतिहास बना दिया।
IND vs AUS: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी महज 185 रनों पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन पर एक विकेट खो दिया। दूसरे दिन का बुमराह ने शानदार अंदाज में आगाज किया। आते ही मार्नश लाबुशेन को 2 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को हिला कर रख दिया। सिराज ने सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (23) और फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज भारतीय टीम को बहुत बड़ी राहत दी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने डेब्यूटेंट ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला और जल्द ही बहुत बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंच गए लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने दिग्गज बल्लेबाज की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सिडनी में स्टीव स्मिथ चूके
दरअसल, स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने से चूक गए। स्मिथ को सिडनी टेस्ट से पहले 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 38 रनों की दरकार थी। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन दिग्गज बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 33 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह वह 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़े से सिर्फ 5 रन दूर रह गए। स्मिथ अगर 5 रन और बना लेते तो वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे एक्टिव क्रिकेटर बन जाते।फिलहाल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एकमात्र 10 हजारी क्लब में मौजूद एक्टिव क्रिकेटर हैं। रूट के नाम टेस्ट में 12972 रन हैं। स्टीव स्मिथ ने 114 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 56 से ज्यादा के औसत से 9995 हजार रन अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक आ चुके हैं। अब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में उनके पास 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने का शानदार मौका होगा।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर
- जो रूट- 12972 रन
- स्टीव स्मिथ- 9995 रन
- केन विलियमसन- 9276 रन
- विराट कोहली- 9224 रन
- चेतेश्वर पुजारा- 7195 रन
स्टीव स्मिथ भले ही 10 हजार रन का आंकड़ा सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नहीं छू सके लेकिन फिर भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट में 5000 रन बनाने का बड़ा कारनामा कर दिया। वह ऑस्ट्रेलिया में 5 हजार रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए। डॉन ब्रैडमैन भी ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा नहीं कर सके थे।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 7578- रिकी पोंटिंग
- 5743- एलन बॉर्डर
- 5710- स्टीव वॉ
- 5438- डेविड वार्नर
- 5210- मैथ्यू हेडन
- 5003*- स्टीव स्मिथ