डेविड वॉर्नर के साथी खिलाड़ी ने मिचेल जॉनसन को लगाई लताड़, इस तरह से किया बचाव
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर के टीम में होने को लेकर बड़े सवाल उठाए थे। अब इस पर उस्मान ख्वाजा ने बड़ी बात कही है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिसंबर की सुबह पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है। वॉर्नर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। वॉर्नर की विदाई को लेकर मिचेल जॉनसन ने कहा था कि उन्हें ज्यादा तवज्जो क्यों दी जा रही है। इस पर उस्मान ख्वाजा ने जॉनसन को लताड़ लगाई है।
इस वजह से की थी आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन द्वारा डेविड वॉर्नर की आलोचना बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के गले नहीं उतरी है और उन्होंने अगले साल जनवरी में सिडनी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे इस सलामी बल्लेबाज का बचाव किया है । ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार में अपने कॉलम में जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में वॉर्नर के चयन पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने लिखा कि अपने फॉर्म के आधार पर 37 वर्ष के वॉर्नर टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में हुए ‘सैंडपेपर कांड’ में भी अपनी भूमिका की पूरी जिम्मेदारी नहीं ली है।
उस्मान ख्वाजा ने किया बचाव
उस्मान ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बचाव किया है जो उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि वॉर्नर और स्मिथ मेरी नजर में हीरो हैं। उन्होंने खराब समय में एक साल क्रिकेट नहीं खेली। कोई भी परफेक्ट नहीं होता। मिचेल जॉनसन भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि डेविड वॉर्नर या सैंडपेपर कांड में शामिल कोई और भी हीरो नहीं है तो मैं उससे इत्तेफाक नहीं रखता क्योंकि वे अपनी सजा भुगत चुके है। एक साल लंबा समय होता है।
डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। एशेज 2023 में उनका बल्ला खामोश था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट मैचों में 8487 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
PCB के पास नहीं स्ट्रेचर तक के पैसे? चोटिल शादाब को पीठ पर लादकर लाए साथी खिलाड़ी; देखें VIDEO
PCB ने इस प्लेयर पर लिया चौंकाने वाला फैसला, सीरीज खेलने से कर दिया था मना