2 साल बाद भारत के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, 2021 के बाद से किसी फॉर्मेट में नहीं मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी 2 साल के बाद खेलता हुआ नजर आएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है। सबसे पहले खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं टेस्ट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है जो करीब 2 साल बाद टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार है।
2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी चयन है। अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेलने वाली सैनी को अगर इस बार मौका मिलता है तो ये दो साल बाद उनका पहला टेस्ट मैच होगा। 2019 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले सैनी ने कुल 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 अपने करियर में खेले हैं। इस दौरान ये गेंदबाज 4 टेस्ट, 6 वनडे और 13 विकेट टी20 में झटकने में कामयाब रहा। लेकिन बड़ा सवाल ये रहेगा कि स्टार तेज गेंदबाजों से सजी भारतीय टीम में सैनी को जगह मिल भी पाएगी या नहीं।
2021 में किया था टेस्ट डेब्यू
बता दें कि नवदीप सैनी ने अपना टेस्ट डेब्यू 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया था। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2021 में ही खेले। उसके बाद से अपने 5वें टेस्ट मैच का इंतजार सैनी अबतक कर रहे हैं। सैनी ने किसी भी फॉर्मेट का अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2021 में ही खेला था।
सैनी ने अपना आखिरी मुकाबला टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को खेला था। 2021 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में सैनी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।