A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की अचानक हो गई वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की अचानक हो गई वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को मौका नहीं मिला है।

Lahiru Kumara- India TV Hindi Image Source : GETTY Lahiru Kumara

Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अब इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान कुसल मेडिंस को बनाया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को मौका नहीं मिला है। स्क्वाड में 16 प्लेयर्स को चांस मिला है। 

इस खिलाड़ी की हुई वापसी

श्रीलंका क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने हाल ही में लिस्ट-ए मैचों में नौ विकेट लेकर शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। उनके साथ वापसी करने वालों में बल्लेबाजी ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस भी शामिल हो गए, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान प्रभावित किया था। टीम में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका, जो अब हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं। ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सहान अराचिगे, जो बल्ले और गेंद दोनों से घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी भी वापसी हुई है। 

लाहिरू कुमारा ने खेले हैं इतने वनडे मैच

लाहिरू कुमारा के पास अनुभव है, जो श्रीलंका क्रिकेट टीम के काम आ सकता है। उनके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर जिसमें प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका शामिल हैं। लाहिरू कुमारा ने श्रीलंका के लिए 28 वनडे मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं।  वहीं चमिका करुणारत्ने और जांथ लियानगे को भी चांस मिला है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा को सौंपी गई है। 

ये खिलाड़ी हुए बाहर

चोट के कारण बाहर किए गए अनुभवी तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और बल्लेबाज शेवोन डैनियल शामिल हैं, जो पिछले दो ODI मैचों में टीम का हिस्सा थे। टेस्ट कप्तान धनंजय डी सिल्वा को भी बाहर रखा गया है। जबकि कामिंडु को शामिल करने से उन्हें शेवोन डेनियल पर तरजीह दी गई है।

ODI सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम: 

कुसल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, कामिंडु मेंडिस, अकिला धनंजय, सहान अराचिगे, चमिका करुणारत्ने। 

यह भी पढ़ें: 

एलिस पैरी इस मामले में बनी वर्ल्ड क्रिकेट की पहली खिलाड़ी, अब तक कोई दिग्गज नहीं कर पाया ऐसा

IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर कोहली रचेंगे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा

Latest Cricket News