Sri Lanka Cricket: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी श्रीलंका क्रिकेट के डायरेक्टर के रूप में अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, सोमवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। टी 20 विश्व कप से कुछ हफ्ते पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने एएफपी को बताया कि, टॉम मूडी के साथ तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट को "आपसी समझौते" के बाद खत्म किया जा रहा है।
मूडी की फीस नहीं दे सकी बोर्ड
एक वरिष्ठ क्रिकेट सूत्र के अनुसार एसएलसी ने 40 मिलियन डॉलर से अधिक की बचत के बावजूद "लंबे समय से टॉम मूडी की फीस नहीं दी थी।" सूत्र ने कहा कि, "हमें यह भी लगता है कि हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो अधिक व्यावहारिक हो, जो श्रीलंका में अधिक समय बिता सके।" सूत्र ने यह भी कहा कि श्रीलंका में जारी आर्थिक मंदी की वजह से बोर्ड टॉम मूडी के प्रति दिन 1,850 डॉलर और साल में 100 दिन के खर्च को उठाने में सक्षम नहीं था।
एक अन्य सूत्र ने कहा कि मूडी इस महीने के अंत तक या अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम का साथ छोड़ देंगे। श्रीलंका के पूर्व मुख्य कोच मूडी को पिछले साल फरवरी में श्रीलंका क्रिकेट का डायरेक्टर बनाया गया था। ताकि श्रीलंकाई टीम को टी20 विश्व कप और 2023 में भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार किया जा सके।
श्रीलंका क्रिकेट में नकदी की कमी
टॉम मूडी ने इसको लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है, मूडी के डायरेक्टर रहते हुए श्रीलंका ने इस महीने की शुरुआत में एशिया कप जीता था। श्रीलंका क्रिकेट के डायरेक्टर के रूप में मूडी ने एक प्रदर्शन-आधारित वेतन संरचना तैयार की थी, जिसका राष्ट्रीय टीम ने विरोध किया था। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, श्रीलंका को पिछले साल के अंत से भोजन, ईंधन और दवाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं श्रीलंका क्रिकेट में नकदी की कमी बनी हुई है। पिछले हफ्ते श्रीलंका क्रिकेट ने एक कैंसर अस्पताल को आधा मिलियन डॉलर का दान दिया था, जिसे जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की सख्त जरूरत थी।
यह भी पढ़े:
IND vs AUS: फिंच ने दी भारत को आजादी के अमृत महोत्सव के लिए बधाई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया Video
Australia Captaincy: इस खिलाड़ी को होना चाहिए वनडे टीम का कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी सलाह
IND vs AUS: केएल राहुल ने ओपनिंग से जुड़े सवाल पर दिया जवाब, आलोचनाओं पर भी बोले टीम इंडिया के उपकप्तान
Latest Cricket News