टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत और पाकिस्तान के बाद ऐसा करने वाली तीसरी एशियाई टीम
श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली दो एशियाई टीमें हैं।
श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करते ही श्रीलंका ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाली वह एशिया की तीसरी टीम बन गई है। आयरलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 10 रन से हराने के बाद श्रीलंका ने अपनी 100वीं टेस्ट जीत दर्ज की है। इससे पहले एशिया की दो दिग्गज टीमें भारत और पाकिस्तान ने ऐसा किया था। वहीं ओवरऑल वह आठवीं ऐसी टीम बनी है। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।
श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला मैच पारी और 280 रनों से जीता था। उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच टीम ने आखिरी दिन पारी और 10 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम की और साथ ही यह उपलब्धि भी हासिल कर ली। गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े। जिसमें निशान मधुशंका के 205 और कुसल मेंडिस के 245 रन शामिल थे। इसके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 रनों की पारी खेली और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के लिए भी इस मैच में पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर ने शतक जड़ा था।
- ऑस्ट्रेलिया- 405 जीत (853 मैच)
- इंग्लैंड- 388 जीत (1060 मैच)
- वेस्टइंडीज- 182 जीत (571 मैच)
- साउथ अफ्रीका- 177 जीत (460 मैच)
- भारत- 172 जीत (569 मैच)
- पाकिस्तान- 146 जीत (451 मैच)
- न्यूजीलैंड- 112 जीत (464 मैच)
- श्रीलंका- 100 जीत (311 मैच)
श्रीलंका की बात करें तो उसने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 311 मुकाबले खेले हैं। 100 में उसे जीत मिली है तो 119 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 92 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। श्रीलंका का विनिंग पर्सेंट 45.66 का रहा है। 100 जीत में से 84 मैच श्रीलंकाई टीम ने एशियाई सरजमीं पर जीते हैं जिसमें से 68 जीत उसने अपने घर पर दर्ज की हैं। जबकि बाकी 6 मैच उसने जिम्बाब्वे, 3 मैच इंग्लैंड, 3 मैच साउथ अफ्रीका, 2 मैच न्यूजीलैंड और दो मैच वेस्टइंडीज में जीते है।