A
Hindi News खेल क्रिकेट सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को चटाई धूल, आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को चटाई धूल, आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता मैच

SRH vs RR Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

SRH Team- India TV Hindi Image Source : PTI SRH Team

SRH vs RR Live Score: IPL 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट को चेज करते हुए 200 रन ही बना सकी और मुकाबला एक रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

SRH vs RR मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : SRH vs RR Live

  • 11:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया है। आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर रॉवमैन पॉवेल आउट हो गए। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ध्रुव जुरेल हुए आउट

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया है। जुरेल ने सिर्फ एक ही रन बनाया। 

  • 11:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    शिमरोन हेटमायर हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स की टीम को मैच जीतने के लिए अभी 21 रनों की जरूरत है। ऐसे समय में राजस्थान ने शिमरोन हेटमायर का विकेट गंवा दिया है। 

  • 10:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रियान पराग हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिर गया है। रियान पराग अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उन्होंने 77 रन बनाए। 

  • 10:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं। रियान पराग 76 रन और शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 10:53 PM (IST) Posted by Govind Singh

    यशस्वी जायसवाल हुए आउट

    यशस्वी जायसवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन टी नटराजन की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 67 रन बनाए। 

  • 10:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम

    12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 10:21 PM (IST) Posted by Govind Singh

    8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 45 रन और रियान पराग 30 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 18 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:45 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को लगे दो झटके

    राजस्थान रॉयल्स के पहले ओवर में ही दो विकेट गिर गए हैं। कप्तान संजू सैमसन और ओपनर जोस बटलर अपना खाता तक नहीं खोल पाए और आउट हो गए। इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    SRH ने बनाए 201 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और नितिश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही हैदराबाद की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए हैं। 

  • 9:05 PM (IST) Posted by Govind Singh

    नीतिश रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी

    18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  ने 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नीतिश रेड्डी 74 रन और हेनरिक क्लासेन 17 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ट्रेविस हेड हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ट्रेविस हेड बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह आउट हो गए। उन्होंने मैच में 58 रन बनाए। 

  • 8:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    14 ओवर के बाद सनराइडर्स हैदराबाद का स्कोर

    14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 52 रन और नीतिश रेड्डी 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 8:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद सनराइडर्स हैदराबाद का स्कोर

    12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 50 रन और नीतिश रेड्डी 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 8:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर

    10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड 44 रन और नीतिश रेड्डी 12 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर

    6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड 17 रन और नीतिश रेड्डी 1 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:57 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अनमोलप्रीत लौटे पवेलियन

    अनमोलप्रीत ने राजस्थान के खिलाफ 5 गेंदों में 5 रन बनाए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया। वह उनकी गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलना चाहते थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। 

  • 7:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक शर्मा हुए आउट

    अभिषेक शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 12 रन बनाए। उन्होंने आवेश खान ने आउट किया। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Govind Singh

    3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड 12 और अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट

  • 7:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन

  • 7:12 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    SRH की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन। 

  • 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    SRH ने जीता टॉस

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम

    आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 में जीत दर्ज की है।