A
Hindi News खेल क्रिकेट SRH vs MI मैच को कब-कहां और कैसे देखें Live, जानें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

SRH vs MI मैच को कब-कहां और कैसे देखें Live, जानें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Travis Head And Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP ट्रेविस हेड और रोहित शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ये इस सीजन में मुंबई के खिलाफ दूसरी जीत है, जिसमें उन्हें पिछले मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में अब उनके लिए खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने के लिए बाकी बचे 7 मैचों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम की स्थिति थोड़ा मजबूत देखने को मिली है।

कब और कितने बजे शुरू होगा SRH vs MI के बीच मैच

आईपीएल 2025 का 41वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा, जिसमें इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार जहां 23 अप्रैल की शाम को 7 बजे होगा तो वहीं दूसरी मुकाबले की पहली गेंद शाम 7:30 पर फेंकी जाएगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर कहां देखें SRH vs MI के बीच मैच

दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट अलग-अलग भाषाओं में भी किया जाएगा।

SRH vs MI मैच को ऑनलाइन कैसे देखें

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के इस मुकाबले को फैंस ऑनलाइन जियो हॉटस्टार की एप पर देख सकते हैं, इसके अलावा वेबसाइट पर भी मैच का फैंस फ्री में आनंद ले सकते हैं।

आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामेंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।

ये भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा कहा- 'जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं'

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का निधन

Latest Cricket News