SRH vs GT: हैदराबाद-गुजरात मैच चढ़ा बारिश की भेंट, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
SRH vs GT: आईपीएल के 17वें सीजन के 66वें मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से इस मैच को अब रद्द कर दिया गया है।
SRH vs GT: आईपीएल 2024 में 66वें लीग मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच होना था, लेकिन हैदराबाद में खराब मौसम की वजह से ये मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। हैदराबाद की टीम जहां अब इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गई है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन का अंत 14 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ किया है। इस सीजन अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
SRH vs GT मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Live updates : SRH vs GT Live
- May 16, 2024 10:21 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद बनाम गुजरात मैच हुआ रद्द
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जानें वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। हैदराबाद में शाम से हो रही बारिश के चलते मैदान को सुखाने का मौका ग्राउंड्समैन को नहीं मिल सका। इस मैच के रद्द होने के साथ हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है।
- May 16, 2024 9:19 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद में अभी भी बारिश जारी
हैदराबाद में बारिश की वजह से अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शुरू नहीं हो सका है। कम से कम 5 ओवर्स का मैच कराने के लिए मुकाबले को 10:56 तक शुरू होना होगा, ऐसे में यदि उस समय तक मैच नहीं शुरू होता है तो ये मुकाबला रद्द हो जाएगा।
- May 16, 2024 8:36 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद में बारिश जारी
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के खलल की वजह से अब तक शुरू नहीं हो सका है।
- May 16, 2024 8:34 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद में फिर शुरू हुई बारिश
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन के 66वें लीग मुकाबले में बारिश का खलल लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमें एकबार फिर से हल्की बारिश शुरू होने की वजह से मैदान को कवर्स से फिर ढक दिया गया है।
- May 16, 2024 7:48 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
8:15 पर शुरू होगा मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में बारिश का खलल पड़ने के बाद अब 8 बजे टॉस होगा जबकि 8:15 बजे इस मैच की शुरुआत होगी।
- May 16, 2024 7:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद में रुकी बारिश
हैदराबाद के राजीव गांधी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बारिश की वजह से अब तक टॉस नहीं हो सका है। हैदराबाद में बारिश रुक गई है और ग्राउंड्समैन मैदान सुखा रहे हैं।
- May 16, 2024 7:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
हैदराबाद में हो रही बारिश
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जानें वाले मुकाबले में बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।
- May 16, 2024 6:39 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां बैट पर बॉल अच्छी तरह से आती है, लिहाजा बल्लेबाज आराम से अच्छे स्ट्रोक खेल पाते हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए हल्की सी मदद होती है, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है और पसीना बहाना पड़ता है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 171 रन है, लेकिन उम्मीद है कि इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
- May 16, 2024 6:21 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मेथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, आर साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा।
- May 16, 2024 6:20 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स , वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह।