इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होना था लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला और इसी के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को भी पक्का करने में कामयाब हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अब इस सीजन 13 मैचों के बाद 15 अंक हैं और उन्हें अभी आखिरी लीग मुकाबला खेलना बाकी है। वहीं इस मैच के रद्द होने से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है जिसमें दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
आरसीबी और चेन्नई का मैच हुआ नॉकआउट मुकाबला
आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। वहीं चौथे स्थान के लिए कौन सी टीम अपनी जगह पक्की करेगी इसका फैसला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को होने वाले मुकाबले से होगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यदि जीत हासिल करती है तो वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी तो वहीं आरसीबी को नेट रनरेट में सुधार को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। अभी दोनों ही टीमें चौथे और छठे स्थान पर हैं जिसमें सीएसके के 14 जबकि आरसीबी के 12 अंक हैं।
लखनऊ और दिल्ली हुए प्लेऑफ की रेस से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला रद्द होने के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। दिल्ली जहां अपने सभी लीग मुकाबले खेलने के बाद 14 अंकों पर है तो वहीं लखनऊ के अभी 12 अंक हैं और उसे एक लीग मैच खेलना बाकी है लेकिन उसमें वह जीत हासिल करने के बावजूद भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगे जिसमें सबसे बड़ा कारण उनका खराब नेट रनरेट है जो -0.787 का है।
ये भी पढ़ें
IPL में चमकने के बाद अब इस लीग में जलवा दिखाएंगे नितीश रेड्डी, ऑक्शन में लगी इतनी बोली
T20 World Cup 2024 में एक वॉर्म अप मैच खेलेगी भारतीय टीम, इस टीम से हो सकता है मुकाबला
Latest Cricket News