SRH के इस खिलाड़ी को अंपायर का विरोध करना पड़ा भारी, BCCI ने दी बड़ी सजा
सनराइजर्स हैदराबाद को जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। वहीं इस हार के बाद एक खिलाड़ी को बीसीसीआई ने सजा भी दे दी है।
आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। एक बार फिर से लखनऊ के मुकाबले में काफी बवाल देखने को मिला। इस मैच में क्राउड से कोहली...कोहली के नारे सुनने को मिल रहे थे। वहीं लखनऊ के डगआउट पर पब्लिक की तरफ से कुछ फेंका गया जिसके कारण मैच रुका रहा। वहीं अंपायरों के फैसले पर भी काफी विवाद देखने को मिला। एक नो बॉल और वाइड बॉल को लेकर थर्ड अंपायर भी घिरे। इस पर फील्ड पर मौजूद खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था। जिसका अब हैदराबाद के खिलाड़ी को नुकसान उठाना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में 47 रनों की उपयोगी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को मैच के दौरान अपनी एक हरकत से नुकसान भी उठाना पड़ा। उन्होंने अंपायर के नो बॉल देने के फैसले का विरोध किया। जिसके बाद उन्हें आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। उन्होंने अपने लेवल एक के आरोप को स्वीकार किया। उन्हें आईपीएल के अनुच्छेद 2.7 का दोषी पाया गया। इसके तहत पब्लिक क्रिटिसिज्म और अनुचित कमेंट जैसी बातों को रखा जाता है।
BCCI ने सुनाई सजा
हेनरिक क्लासेन को अपनी इस गलती का हरजाना भुगतना पड़ा है। आईपीएल के नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद उनको बीसीसीआई ने बड़ी सजा भी दी है। उनके ऊपर मैच की 10 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि इस सीजन आईपीएल में कई खिलाड़ियों पर जुर्माना लग चुका है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान पर हेल्मेट फेंकने, जोस बटलर पर आउट होने के बाद बैट से रिएक्ट करने, विराट कोहली और नवीन उल हक पर लड़ाई जैसे कई मुद्दों पर बीसीसीआई एक्शन ले चुका है।
अगर इस मैच की बात करें तो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस खबर ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह मैच हैदराबाद के जबड़े से छीना और सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा के ओवर में पांच छक्कों ने पूरे मैच को बदल दिया। निकोलस पूरन की 13 गेंदों पर 44 रनों की पारी इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बनी। इस हार के बाद सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ की राह लगभग नामुमकिन सी हो गई है। वहीं लखनऊ ने इस जीत के साथ अंतिम-4 के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।