इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, दोबारा जारी हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोबारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसमें भारतीय टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में करवाया जाएगा। पहले ये बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां जारी राजनीतिक तनाव के बीच इसे शिफ्ट कर दिया गया है। अब आईसीसी ने इसका शेड्यूल दोबारा से जारी किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
अकील हुसैन ने पूरे किए T20I में 50 विकेट
अकील हुसैन वेस्टइंडीज के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने त्रिनिदाद के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हुसैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की
केविन पीटरसन ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की
पाकिस्तान टीम की इस हार के बाद, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी राय रखी है और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में आजकल जो हो रहा है, वो वाकई चिंता का विषय है। पाकिस्तान में क्रिकेट को क्या हो गया है? जब मैं पीएसएल खेलता था, तो उस लीग का स्तर बहुत बढ़िया था, खिलाड़ियों में बहुत अच्छी वर्क प्लानिंग थी और प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी भी थे। वहां क्या हो रहा है?
स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश को नुकसान
बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम को 10 विकेट से हरा दिया। अब रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में स्लो ओवररेट के कारण पाकिस्तान के 6 और बांग्लादेश के 3 अंक काटे जाएंगे। पाकिस्तान को तो पहले ही हार मिली है, इसलिए वो डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में सीधे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश को जीत के बाद जो अंक मिले हैं, उसमें तीन अंकों की कटौती की जाएगी। यानी दोनों ही टीमों को कुछ न कुछ नुकसान हुआ है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने जारी किया नया शेड्यूल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे स्थानांतरित कर दिया गया है। आईसीसी ने इसका शेड्यूल दोबारा जारी किया है। अब यह दुबई और शारजाह के स्टेडियमों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, 2020 की उपविजेता भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। ये सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी, और इनमें से दो बेस्ट टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड हैं। इनमें से भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
अफगानिस्तान ने प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान किया
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 26 अगस्त को मीडिया को बताया कि वे भारत के ग्रेटर नोएडा में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 20 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा कर चुके हैं। यह मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला द्विपक्षीय टेस्ट मुकाबला होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की प्रीलिमिनरी टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद , जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद और यामा।
प्लेयर ऑफ द मैच के लिए विजय हजारे में मिलेगी पुरस्कार राशि
जय शाह ने ट्वीट किया कि हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत कर रहे हैं। इसके अलावा सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य घरेलू सर्किट में बेहतरीन प्रदर्शन को मान्यता देना और पुरस्कृत करना है।
WBBL के आगामी सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलेंगी स्मृति मंधाना
वुमेंस बिग बैश लीग में भारत की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने आगामी सीजन के लिए साइन किया है। मंधाना को ऑक्शन से पहले ही प्री-ड्राफ्ट साइन किया गया है। वुमेंस बिग बैश लीग में उनकी ये चौथी टीम होगी। इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के साथ खेल चुकी हैं।
स्पेन क्रिकेट टीम T20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी
स्पेन क्रिकेट टीम ने ग्रीस क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतते ही स्पेन ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। टीम ने अभी तक लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा 13-13 T20I मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मलेशिया और बरमूडा के नाम था।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे धवन
शिखर धवन अब आईपीएल के बाहर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा शरीर अभी भी खेल की मांगों के अनुरूप है, और हालांकि मैं अपने निर्णय के साथ सहज हूं। क्रिकेट मेरा एक अहम हिस्सा है, लेकिन यह मुझसे कभी नहीं छूटेगा। मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे। अब धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 11 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें तीन टी20 और पांच वनडे मैच शामिल हैं। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है। लेकिन दोनों टीमों के कैप्टन जोस बटलर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे और टी20 स्क्वाड
इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर
इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर