ODI World Cup में आज होंगे 2 मैच, एशियन गेम्स एथलीटों से मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी, यहां देखें खेल की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज 2 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें इंग्लैंड का बांग्लादेश से मुकाबला होगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन गेम्स 2023 में गए भारतीय एथलीटों से मुलाकात करेंगे।
Sports Top 10: खेल जगत के लिए सोमवार का दिन काफी शानदार रहा। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। वहीं आज मेगा इवेंट में 2 अहम मुकाबले खेले जायेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एशियन गेम्स 2023 में गए भारतीय एथलीटों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में आइए एक साथ नजर डालते हैं खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शानदार 99 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में कीवी टीम के लिए मिचल सेंटनर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। सेंटनर ने बल्लेबाजी के दौरान जहां नाबाद 36 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ अब कीवी टीम के प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक हो गए हैं।
इंग्लैंड का होगा बांग्लादेश से जबकि श्रीलंका का पाकिस्तान से होगा सामना
वनडे वर्ल्ड कप में आज 2 अहम मुकाबले खेले जायेंगे। इसमें पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दिन के समय धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
शुभमन गिल हुए अस्पताल में भर्ती
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आने के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। गिल को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उनका पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच तक बाहर रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
पाकिस्तानी जैनब अब्बास वापस गईं पाकिस्तान
पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास आईसीसी डिजिटल टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए भारत आईं थीं। हालांकि अब वह वापस अपने देश लौट गई हैं, जिसके पीछ निजी कारण बताया गया है।
ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की होगी वापसी
साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। वहीं क्रिकेट के साथ फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल को भी शामिल किया जाएगा। आखिरी बार क्रिकेट को पेरिस ओलंपिक 1900 में शामिल किया गया था।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए गिल और सिराज
आईसीसी ने सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नॉमिनेट किया है। इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम की जीत में बल्ले से अहम योगदान देने वाले विराट कोहली को मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में एक खास मेडल दिया गया। उन्हें यह मेडल मैच में शानदार फील्डिंग के लिए मिला जिसे फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिया।
पवन सहरावत बने प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के लिए आयोजित हुए प्लेयर्स ऑक्शन प्रक्रिया के पहले दिन पवन सहरावत इसके इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पवन को तेलुगु टाइटंस की टीम ने 2.61 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
कुतुब मीनार को तिरंगे के रंग में किया गया रौशन
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों की ऐतिहास सफलता के बाद 9 अक्टूबर की शाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शुमार दिल्ली स्थित कुतुब मीनार को तिरंगे रंग में रौशन किया गया। इस का वीडियो केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए सभी एथलीटों को बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे एशियन गेम्स एथलीटों से मुलाकात
एशियन गेम्स 2023 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके भारत लौटे एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुलाकात करेंगे। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।