भारत का साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला, PAK की सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा; खेल की 10 बड़ी खबरें
पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस के नियम का आधार पर 21 रनों से न्यूजीलैंड को हरा दिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में तूफानी 126 रनों की पारी खेली।
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 21 रनों से हरा दिया। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें।
इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से हुई बाहर
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 287 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ये टूर्नामेंट में 6 छठी हार थी। इंग्लैंड ने 7 मुकाबले खेले हैं और टीम को सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। इसी वजह से टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया
पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 402 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए। लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका और पाकिस्तान ने मैच जीत लिया।
ऐसा करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। ये वर्ल्ड कप इतिहास में किसी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं,न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बनी है। इससे पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 367 रन बनाए थे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका को गुरुवार को मुंबई में भारत ने 302 रन के बड़े अंतर से हराया था। जिसके बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर आउट हो गई।
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली। उन्होंने कीवी टीम के लिए वर्ल्ड कप में अब तक 25 मैचों में 63.76 के औसत से 1084 रन बनाए हैं। विलियमसन ने स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 33 मैचों में 35.83 के औसत से 1075 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ डकवर्थ लुईस के नियम का आधार पर 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में उनके लिए बहुत कुछ बाकी है। आज सब कुछ इतना अच्छा चलने के बाद यह उनके लिए निराशाजनक परिणाम है। उन्हें आगे बढ़ने और अपनी अगली चुनौती पर ध्यान देने की जरूरत है। वह इस हार से भी कुछ सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे और कुछ सबक सीखने की कोशिश करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दो दिन पहले रविवार को मुंबई में वर्ल्ड कप टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह जानकारी साझा की। यह खिलाड़ी शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल सका था। वह अपनी दादी के निधन के कारण कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे। मार्श ने इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में बल्ले से 6 पारियों में 37.50 के औसत से 225 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ मैच से पहले बावुमा ने दिया बड़ा बयान
भारत के खिलाफ मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि इस समय टूर्नामेंट में दो फार्म में चल रही टीमें इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेंगी। क्या आप भारत के हारने पर भी चोकिंग शब्द का इस्तेमाल करेंगे? सवाल ये है कि मैच के दिन कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाती है। इस वर्ल्ड कप में हम कई मैचों में दबाव में थे लेकिन उनका सामना करते हुए हम यहां तक पहुंचे हैं। मैंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में चोकिंग शब्द नहीं सुना है।
सिकंदर रजा बने कप्तान
जिम्बाब्वे को नामीबिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद जिम्बाव्बे टी20 टीम का कप्तान सिकंदर रजा को बनाया गया है। उन्होंने क्रेग इर्विन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। इर्विन टेस्ट और वनडे के कप्तान बने रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 7 मैच खेले है और 6 में जीत हासिल की है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं।