मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, भारत ने पाकिस्तान को हॉकी, स्क्वैश और फुटबॉल में धोया, देखें खेल की टॉप 10 खबरें
मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली। वहीं एशियन गेम्स से सैफ अंडर 19 तक हर जगह भारत ने पाकिस्तान को धोया। देखिए खेल की दुनिया की सभी 10 बड़ी खबरें।
खेल की दुनिया में इस वक्त काफी हलचल है। चीन के हांगझोउ में जहां 19वें एशियन गेम्स जारी है। तो वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। इसके अलावा सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैंपियशिप का भी शनिवार को समापन हुआ। आइए उसी कड़ी में जानते हैं खेल की दुनिया की टॉप 10 खबरें:-
ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हैट्रिक ली। हालांकि, यह मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। घटाकर 23-23 ओवर करने के बाद भी यह मैच नहीं हो पाया। पर स्टार्क ने हैट्रिक से ऑस्ट्रेलियाई फैंस को खुश किया और विरोधी टीमों को ललकारा।
हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को धोया
भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 10-2 से बुरी तरह हराया। हॉकी के इंटरनेशनल इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत थी और पहली बार 10 गोल दागते हुए मैच जीता। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में 4 गोल किए थे।
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया। भारतीय टीम ने 3-0 से यह मैच जीता और युवा सैफ चैंपियनशिप का 8वां टाइटल अपने नाम किया। इससे पहले सीनियर सैफ चैंपियनशिप भी इस साल भारत ही जीता था।
एशियन गेम्स में 7वें दिन भारत को मिले पांच मेडल
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारतीय दल ने कुल पांच पदक जीते थे। इसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल थे। टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने गोल्ड जीता था। वहीं स्क्वैश में पाकिस्तान को हराकर भारत ने गोल्ड अपने नाम किया था।
भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास
1951 में पहली बार एशियन गेम्स आयोजित हुए थे। उसके 72 साल बाद अब पहली बार भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। यानी भारतीय टीम ने अब अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। भारत ने कोरिया को 3-2 से मात दी। इससे पहले भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने 1974, 1982 और 1986 में ब्रॉन्ज जीता था।
टेबल टेनिस में भारत की ऐतिहासिक जीत
टेबल टेनिस की दुनिया में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचा और शानदार जीत के साथ देश के लिए और मेडल पक्का कर दिया। भारत की सुर्तीथा मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने टेबल टेनिस के महिला डबल्स में चीन की विश्व चैंपियन जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। इसी के साथ इस जोड़ी ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल तो पक्का कर ही लिया है।
एथलेटिक्स में भारत ने रचा इतिहास
सातवें दिन की समाप्ति तक भारत की झोली में कुछ और पदक जुड़ गए, जब मेंस 10,000 मीटर दौड़ के फाइनल में कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बहरीन के बिरहानु यमाताव बालेव ने 28:13:62 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि कार्तिक और गुलवीर ने भारत को 37वां और 38वां पदक जीतने में मदद की।
भारत-इंग्लैंड प्रैक्टिस मैच रद्द
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में शनिवार को खेला जाने वाला प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अब टीम इंडिया अपना अगला वॉर्म अप मैच नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 3 अक्टूबर को खेलेगी।
भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू एशियन गेम्स 2023 में पदक से चूक गईं। हांगझोउ में जारी गेम्स की महिलाओं की 49 किलोग्राम वर्ग की स्पर्धा में ओलंपिक मेडलिस्ट चानू का सफर निराशाजनक मोड़ पर समाप्त हो गया। साथ ही वह इस इवेंट के दौरान स्टेज पर ही गिरकर चोटिल भी हो गईं।
'यह मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है'
भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय दल में आखिरी मोमेंट पर शामिल किया गया है। वहीं अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने इसको संभवत: अपना अंतिम वर्ल्ड कप कह दिया है। भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।