Sports Top 10: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलियाई PM से मिली टीम इंडिया, देखें खेल की बड़ी खबरें
Sports Top 10 News: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया प्राइममिनिस्टर इलेवन के साथ कल से प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
Sports Top 10 News:: पर्थ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैच खेल रही श्रीलंकी की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
टूट गया रविचंद्रन अश्विन का महारिकॉर्ड
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन के खेल में अब तक काफी रोमांच देखने को मिला है। मेजबान अफ्रीका जहां अपनी पहली पारी में 191 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं उन्होंने श्रीलंकाई टीम पारी को सिर्फ 42 के स्कोर पर समेट दिया। वहीं इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हुए जिसमें वह अब श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। प्रभात ने इस मामले में अपने देश के दिलरुआन परेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने 25 टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह अब वर्ल्ड क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सिर्फ 17 टेस्ट में ये आंकड़ा हासिल किया।
श्रीलंकाई टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
पिछले कुछ महीनों में श्रीलंकाई टीम का जहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो आज तक श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास में नहीं देखा गया। पहली बार श्रीलंका की टीम टेस्ट में किसी पारी में बिना 50 रनों का आंकड़ा पार किए सिमट गई, इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने 30 साल पुराने टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ एक नया शर्मनाक कीर्तिमान बना दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम की पहली पारी को 13.5 ओवर्स में 42 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसी के साथ ये श्रीलंका का अब टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पारी में सबसे कम स्कोर भी हो गया है। इससे पहले साल 1994 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 71 रन बनाकर सिमट गई थी।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय और विदेशी प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने जमकर अपने पर्स से पैसे खर्च किए। वहीं अब महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का तीसरा सीजन साल 2025 में खेला जाना है जिससे पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जहां पर कई बड़ी प्लेयर्स की टीमों में बदलाव होना तय माना जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें अभी खेलती है, जिसमें 18 प्लेयर्स का स्क्वाड होता है। इसी बीच अब महिला प्लेयर्स लीग के मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है। महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा।
सिद्धार्थ कौल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टीम की तरफ से साल 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर की शाम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। सिद्धार्थ की गिनती एक समय भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में की जाती थी, जिसमें साल 2008 में जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तो उस मैच का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे। सिद्धार्थ कौल आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देने में कामयाब रहे, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह जहां इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं भारतीय टीम में भी उनकी वापसी देखने को नहीं मिली।
टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ली सेल्फी
टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेलना है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से कैनबरा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलना है जो पिंक बॉल से ही खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के साथ मुलाकात की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं, जिसमें कंगारू टीम जब पिछली बार भारत के दौरे पर आई थी तो उसमें जब दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेला गया तो उसके पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। वहीं अब टीम इंडिया के साथ एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने मुलाकात की है, जिसमें इस दौरान उन्होंने भारतीय प्लेयर्स के साथ बातचीत भी की और उनके साथ सेल्फी भी ली।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला आज शुरू हुआ। इसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने आठ विकेट पर 319 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट में करीब दो महीने बाद कमबैक किया है। इस दौरान उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वे सात रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन ये मैच खास तौर पर जो रूट के लिए यादगार बन गया है। जो रूट ने अब 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं। इसी से समझा जा सकता है ये मुकाम कितना मुश्किल है।
एक ही दिन टीम इंडिया के 2 मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। दिलचस्प बात ये है कि जब टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही होगी तो उसी दिन भारत की एक दूसरी टीम भी ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम से मोर्चा लेती नजर आएगी। ऐसे में जरूरी है कि आपको मैच का टाइम पता हो, नहीं तो हो सकता है कि आपसे मैच मिस हो जाए। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस दौरे पर महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। ऐसे में दिसंबर महीने का दूसरा संडे सुपर संडे होने जा रहा है।
धाकड़ ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल
पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बड़ा कीर्तिमान रचा। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में खलबली मची हुई है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ब्यू वेबस्टर को मिचेल मार्श के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने की आखिरी तारीख को महामुकाबला होने जा रहा है। यानी आज से 2 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला U19 एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है। टूर्नामेंट का आगाज वैसे तो 29 नवंबर से अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश होगा लेकिन सबसे बड़ा मैच अगले दिन यानी 30 नवंबर को खेला जाएगा। ये महामुकाबला UAE के शहर दुबई में खेला जाएगा। 2024 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जापान, UAE, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है।
डैनी व्याट ने छुआ 3000 रन का आंकड़ा
डैनी व्याट इंग्लैंड की ओर से T20I क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले महज दूसरी खिलाड़ी बन गईं। यही नहीं, वह इंग्लैंड की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है।
डैनी व्याट महिला और पुरुष दोनों कैटेगिरी में दुनिया की 19वीं क्रिकेटर हैं जिनके नाम T20I में 3000 रन दर्ज हो गए हैं। वह ऐसा करने वाली दुनिया की 10वीं महिला क्रिकेटर हैं। T20I क्रिकेट में अब 3000 रन बनाने के मामलें में महिला क्रिकेटर पुरुष क्रिकेटरों से आगे निकल गईं हैं। T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है जबकि महिलाओं में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स पहले स्थान पर हैं।