भारत ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है।
Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज का आगाज किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे मैच
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए जिससे पहले वनडे में टीम 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर आउट हो गई। भारत ने इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
अर्शदीप सिंह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ अर्शदीप 11 साल के बाद वनडे में भारत के लिए पहले ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए हैं।
ईशान किशन टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएस भरत को मौका मिला है। ईशान ने भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए ईशान के बाहर होने के बारे में जानकारी दी है। ईशान व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हुए हैं।
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम बुरी तरह से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 360 रनों से हराया। दूसरी पारी में पाकिस्तान को 450 रनों का लक्ष्य देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे सिर्फ 89 रनों पर ढेर कर शानदार जीत हासिल की।
नाथन लियोन के टेस्ट में 500 विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बन गए। नाथन लियोन इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। इससे पहले शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ ने ये कारनामा किया था। नाथन लियोन ने 123 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।
WTC की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है। टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले इस पोजीशन पर पाकिस्तान का कब्जा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार की वजह से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के बाद लांस मोरिस को रिलीज कर दिया है। वे बीबीएल में पर्थ स्कोरचर्स के लिए खेल सकते हैं।
मल्लिका सागर होंगी IPL 2024 की ऑक्शनीयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार ऑक्शन में मल्लिका सागर बोली लगाएंगी। मल्लिका सागर मुंबई में रहने वाली हैं और वह पहले भी ये काम कर चुकी हैं। मल्लिका ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में लगातार 2 बार सफलतापूर्वक सभी खिलाड़ियों की नीलामी करवाई है। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब कोई महिला ऑक्शनीयर खिलाड़ियों का ऑक्शन करेगी।
केन विलियमसन की साल भर बाद टी20 में वापसी
टी20 इंटरनेशनल में एक साल के बाद न्यूजीलैंड टीम के नियमित लिमिटेड ओवर्स कप्तान केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर कीवी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें वह ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 एशिया कप
बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। बांग्लादेश ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान यूएई को 195 रनों से हराया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 282 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई।